
सब्जी बेचने वाली का बेटा बना सीए, इमोशनल हुए आनंद महिंद्रा, शेयर किया मां-बेटे का वीडियो
AajTak
महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला सब्जी विक्रेता ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर सीए बनाया. सीए बनने के बाद मां के गले लगने और मां की आंखों से निकले खुशी के आंसुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है.
महाराष्ट्र के डोंबिवली ईस्ट में सब्जी बेचने वाली नीरा थोम्बरे के बेटे ने सीए परीक्षा पास करके उदाहरण सेट किया है. सीए बनने के बाद बेटे ने बाजार जाकर मां को गले लगाया तो मां के आखों से खुशी के आंसू निकलने लगे. यह देखने के बाद आसपास खड़े लोग दोनों को बधाइयां देने लगे और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया. बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने भी यह वीडियो शेयर किया है जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर लोगों ने किया कमेंट
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट को अभी तक 280K व्यूज और 13K लोगों ने पसंद किया है. एक एक्स यूजर ने आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर लिखा कि इस चार्टर्ड अकाउंटेंट को काम पर रखें. “उसे काम पर रखें! एक उदाहरण स्थापित करें, सर!. अन्य नेटिज़ेंस ने छात्र की दृढ़ता और समर्पण की सराहना की है. एक और यूजर ने वीडियो देख लिखा कि यह क्षण सालों की कड़ी मेहनत, त्याग और सपनों का समापन है.
कड़ी मेहनत कर पास की परीक्षा
योगेश ठोंबरे डोंबिवली के पास खोनी गांव में अपनी मां नीरा ठोंबरे के साथ रहता हैं. मां डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. वो पिछले 25 साल से यहीं पर सब्जियां बेच रही हैं, उनके पास सब्जी का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं थे, उस समय उन्होंने दो सौ रुपये उधार लेकर व्यवसाय शुरू किया था. योगेश ने आज कड़ी मेहनत करके परीक्षा पास की है. दृढ़ निश्चय, मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के दम पर योगेश ने भी अपनी मां की मेहनत को सार्थक कर दिखाया है. योगेश ने सोमवार को सीए बनने के बाद पहले तोहफे के तौर पर अपनी मां को साड़ी गिफ्ट की है. यह सब दृश्य देखकर आसपास के नागरिकों की भी आंखें नम हो गईं.
अपनी सफलता पर क्या बोले योगेश?

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











