
सप्ताह में 5 घंटे काम करता है शख्स, हर महीने की कमाई 1 करोड़ से भी ज्यादा!
AajTak
एक शख्स एक सप्ताह में केवल 5 घंटे काम करता है और उसकी महीने की कमाई 1 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा है. आखिर ये शख्स ऐसा कैसे करता है? इसकी कहानी काफी रोचक है.
साल 2009, तब एक शख्स की उम्र थी 26 साल. इस शख्स की नौकरी चली जाती है. लेकिन जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव देखते हुए भी ये शख्स एक लंबा दौर देखता है.
अब ये शख्स महज एक सप्ताह में केवल 5 घंटे काम करता है और इसकी कमाई हर महीने की 1 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा है...गौर करने वाली बात ये है कि ये उनकी पैसिव इनकम है. यानि वह काम करें या न करें, उनकी इतनी इनकम तो आनी ही है.
ये कहानी है ग्राहम कोचरेन (Graham Cochrane) की. वह द रिकॉर्डिंग रेव्युलेशन (The Recording Revolution) के संस्थापक हैं.
बचपन से ही था म्यूजिक का शौक! ग्राहम कोचरेन (Graham Cochrane) जैसे-जैसे बड़े हो रहे थे, उनका हमेशा से संगीत उनके मन में रचा बसा था. वह बचपन से ही फुलटाइम संगीतकार बनना चाहते था. यही कारण था कि उन्होंने कॉरपोरेट जगत में भी बतौर ऑडियो इंजीनियर 9 से लेकर 5 बजे तक की नौकरी की.
साल 2009 में आया यूटर्न साल 2009 में ग्राहम की नौकरी जा चुकी थी, इसके बाद उन्होंने फुल टाइम प्रोडक्शन बिजनेस शुरू किया. CNBC की रिपोर्ट के हवाले से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार- तब ग्राहम और उनकी फोटोग्राफर पत्नी मां-बाप भी बन गए थे. दोनों फ्रीलांस काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वित्तीय संकट को भी झेला.
फिर शुरू किया म्यूजिक ब्लॉग इसके बाद ग्राहम ने म्यूजिक ब्लॉग शुरू किया. जिसका नाम था The Recording Revolution. इस म्यूजिक ब्लॉग को शुरू करने का एक एक ही मकसद था, ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना. ग्राहम को ये सीखने में कुछ सालों का समय लगा कि कैसे बिजनेस को फायदेमंद बनाया जाए.













