
सनी लियोनी को काम मिलना हुआ मुश्किल, वजह है पोर्न इंडस्ट्री से रहा नाता
AajTak
सनी लियोनी को अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म के लिए साइन किया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' डायरेक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए सनी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी कुछ लोग उनके साथ काम करने से हिचकते हैं. और इसकी वजह है उनका पास्ट. सनी ने यह भी कहा कि अनुराग की फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था.
एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के हाथ एक बड़ा मौका आया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'देव डी' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सनी को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. अब इस मौके के लिए सनी ने अनुराग को शुक्रिया कहा है और बताया है कि कैसे ये मौका उनका पूरा करियर बदल सकता है.
सनी ने यह भी बताया कि अनुराग की फिल्म में काम उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गया, बल्कि उन्होंने बाकायदा इसके लिए ऑडिशन दिया. एडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने बताया कि बॉलीवुड में आने के बाद उन्हें काम तो मिला मगर अभी भी उनका पास्ट उनके काम के आड़े आ रहा है.
काम देने में हिचकते हैं लोग
सनी ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आईं तो बहुत लोग उनके साथ काम करने में संकोच करते थे. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'लेकिन बहुत सारे लोग थे जो मेरे साथ काम करना चाहते थे. उस तरह तो, कुछ ज्यादा मशहूर प्रोडक्शन हाउस और लोग शायद अभी भी मेरे साथ काम करने में हिचकते हैं. लेकिन ठीक है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. मुझे लगता है कि एक पॉइंट पर, शायद मुझे इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिले. और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं.'
अनुराग कश्यप की फिल्म से बदलेगा करियर
सनी ने 'दोबारा' (Dobaaraa) डायरेक्टर को अनुराग को अपनी फिल्म में मौका देने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने बताया, 'मैंने अनुराग और उनकी टीम को शुक्रिया कहा कि उन्होंने मेरा फोन उठाया और मुझे मौका दिया और मुझे इस रोल के लिए ऑडिशन देने दिया. सबकुछ सच में मौका मिलने की बात है. और ये परफेक्ट मोमेंट है जिससे लाइफ बदलती है. और मुझे यकीन है कि उनके जैसे डायरेक्टर के साथ काम कर के मेरे करियर का पूरा डायनामिक बदल जाएगा.'

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











