
सचिव जी की हीरोइन बनी चहल की गर्लफ्रेंड महवश, करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
AajTak
फिल्म 'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं' के साथ आरजे रहीं महवश अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इसे लेकर उन्होंने अपना उत्साह फैंस के साथ शेयर किया है. फिल्म में 'पंचायत' के सचिव जी उर्फ एक्टर जितेंद्र कुमार लीड रोल निभाने वाले हैं. इसे रेमो डिसूजा प्रेजेंट कर रहे हैं.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा एक नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है 'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं'. फिल्म में 'पंचायत' के सचिव जी उर्फ एक्टर जितेंद्र कुमार लीड रोल निभाने वाले हैं. पिक्चर में उनकी हीरोइन होंगी आरजे महवश. ये फिल्म प्यार की एक हल्की-फुल्की, मजेदार कहानी पेश करेगी जो परफेक्शन और आदर्श रोमांस की बजाय खामियों और इमोशनल अफरा-तफरी को सेलिब्रेट करती है.
यह प्रोजेक्ट जितेंद्र कुमार के बढ़ते फिल्मी सफर में एक नया जुड़ाव है. उनके अपोजिट फीमेल लीड के तौर पर महवश नजर आएंगी. फिल्म को प्रदीप सिंह ने लिखा है और डायरेक्शन जयेश प्रधान के हाथ में है. प्रोडक्शन की कमान इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान संभाल रहे हैं, जबकि फिल्म को कुरै स्टूडियो और शैशा मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा है. पिक्चर में नेशनल अवॉर्ड विनर संगीतकार इस्माइल दरबार म्यूजिक देंगे.
महवश कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म 'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं' के साथ आरजे रहीं महवश अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इसे लेकर उन्होंने अपना उत्साह फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने पिक्चर का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पहली फिल्म. सबको थिएटर जाकर जरूर देखनी है ओके. बहुत सारे इमोशंस एक साथ आ रहे हैं यार, समझ ही नहीं आ रहा आज क्या बोलूं... बस तुम सबका ढेर सारा प्यार चाहिए. महवश, नगमा का किरदार निभा रही है. जितेंद्र कुमार, गुलाब के रोल में हैं. बहुत वक्त बाद एक अच्छी-सी लव स्टोरी आ रही है, वो भी थोड़ी सी अफरा तफरी वाली भी है. ऐसी लव स्टोरी जो परफेक्ट बनने का नाटक नहीं करती. फिल्म टेढ़ी है पर मेरी है ने मुझे वो किरदार दिया जिससे मैं तुरंत कनेक्ट कर गई. इस सफर को पर्दे पर आपके साथ बांटने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
रेमो क्यों ला रहे ये टेढ़ी-मेढ़ी कहानी?
फिल्म को प्रेजेंट करने की वजह बताते हुए रेमो डिसूजा ने कहा, 'फिल्ममेकर के तौर पर मेरे सफर में मैं हमेशा से ऐसी कहानियों की तरफ आकर्षित रहा हूं जो रियलिटी में जड़ें रखती हों, लेकिन उनमें एक अलग चमक हो. टेढ़ी हैं पर मेरी हैं बिल्कुल वैसी ही है. यह खामियों का जश्न मनाती है. यह उस पागलपन को ढूंढने की कहानी है जो आपका अपना हो, और जितेंद्र कुमार जैसे रिलेटेबल और बैंकेबल एक्टर का साथ होना, जिनकी कॉमेडी और कमजोरी को मिलाकर पेश करने की काबिलियत गजब की है, यह गारंटी देता है कि फिल्म दर्शकों के दिल तक जाएगी.'

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











