
सचिन ने बचाई थी टीम इंडिया की लाज, नहीं तो दोहरा शतक जड़ देता ये पाक बल्लेबाज
AajTak
24 साल पहले पाकिस्तानी ओपनर सईद अनवर ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ कहर बरपाया था. चेन्नई में इंडिपेंडेंस कप के छठे मुकाबले में सईद अनवर ने 194 रनों की पारी खेली थी.
21 मई 1997 ऐसी तारीख है, जिसे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक याद नहीं रखना चाहेंगे. 24 साल पहले इसी दिन पाकिस्तानी ओपनर सईद अनवर ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ कहर बरपाया था. चेन्नई में इंडिपेंडेंस कप के छठे मुकाबले में सईद अनवर ने 194 रनों की पारी खेली थी, जो तब वनडे की सबसे बड़ी पारी रही. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के 189 रनों को पीछे छोड़ा था, जो उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. सईद अनवर के पास वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ने का मौका था, जो सचिन तेंदुलकर ने छीन लिया. कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खुद गेंदबाजी करते हुए सईद अनवर को सौरव गांगुली के हाथों लपकवाया था और उन्हें दोहरा शतक जमाने से रोका था. वनडे इतिहास में 12 साल तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम रहा. 2009 में जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री ने नाबाद 194 रनों की पारी खेलकर इस जादुई आंकड़े की बराबरी की थी. लेकिन इसके एक साल बाद ही सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्डबुक में नाम दर्ज करा लिया था.More Related News

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












