
शेफ के चक्कर में पिया लिक्विड नाइट्रोजन कॉकटेल, पीते ही फट गया पेट! वीडियो वायरल
AajTak
रूस में क्रिसमस पार्टी के दौरान ऑफिस में एक शख्स को शेफ ने लिक्विड नाइट्रोजन से बना कॉकटेल पिला दिया. इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी. बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उसका पेट फट गया है.
ऑफिस में कॉर्पोरेट क्रिसमस पार्टी के दौरान एक शख्स ने लिक्विड नाइट्रोजन कॉकटेल पीना महंगा पड़ गया. ऐसा ड्रिंक पीते ही उसका पेट 'फट' गया. उसके पेट का अंदरूनी हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी हालत गंभीर हो गई और वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मॉस्को में इग्रा स्टोलोव के 'गेम ऑफ टेबल्स' कुकिंग स्टूडियो में आयोजित एक पार्टी में हुई. यहां एक शेफ मेहमानों का मनोरंजन एक नाटकीय 'क्रायो-शो' के जरिए कर रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो मॉस्को की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शेफ ने तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल करके आकर्षक कॉकटेल तैयार किए - यह एक ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग पेशेवर रसोई में किसी भी चीज को तुरंत जमाने के लिए किया जाता है, लेकिन पूरी तरह से वाष्पित होने से पहले इसका सेवन करना खतरनाक होता है.
पीने से नहीं दी गई थी कोई चेतावनी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेहमानों को जोखिमों के बारे में चेतावनी नहीं दी गई थी और शेफ ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को तुरंत कॉकटेल पीने के लिए बुला लिया. हंसी के बीच, 38 साल के एक शख्स ने इस कॉकटेल को उठाकर जैसे ही उसका एक घूंट लिया, उसकी हालत खराब होने लगी.
एक घूंट पीते ही कराहने लगा शख्स लिक्विड नाइट्रोजन पीने वाले शख्स की पहचान सर्गेई के रूप में हुई है. उसने शेफ के बुलावे पर उसकी बात मान ली, जिसके विनाशकारी परिणाम हुए. सर्गेई दर्द से कराहते हुए अपना पेट पकड़े हुए नजर आए, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. बाद में डॉक्टरों ने यह निर्धारित किया कि तरल नाइट्रोजन के कारण उसके शरीर के अंदर गैस का तेजी से विस्तार हुआ, जिससे उसका पेट फट गया है.
उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया, जहां सर्जनों ने उसके पेट के अंदर के जख्मी अंग को ठीक करने के लिए तुरंत सर्जरी शुरू कर दी. बाद में खबर मिली कि जश्न मनाने वाला व्यक्ति होश में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है, हालांकि डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.

Aaj 26 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 26 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि दोपहर 13.43 बजे तक फिर सप्तमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र सुबह 9 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.01 बजे से दोपहर 12.42 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.04 बजे से दोपहर 12.22 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम












