
शीजान के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा, सुसाइड के दिन क्या हुआ, पढ़ें डिटेल
AajTak
शीजान के कस्टडी को बढ़ाने की डिमांड कर रहे सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील दी कि अगर सीक्रेट गर्लफ्रेंड की उस चैट में कुछ गलत नहीं था, तो वह चैट डीलीट क्यों किया गया? वहीं शीजान पुलिस को पूछताछ में कोई भी जवाब ठीक से नहीं दे रहा है.
हर पल खुशी से चहकती तुनिशा शर्मा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. तुनिशा तो हमेशा के लिए मौत की आगोश में चली गई हैं. लेकिन उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान, पुलिस और कोर्ट के बीच फंसे हुए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक तुनिशा मामले की जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. वहीं कहा जा रहा है कि
तुनिशा और शीजान के बीच हुई चैट
24 दिसंबर की देर रात से ही शीजान पुलिस की कस्टडी में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शीजान का मोबाइल तक जब्त कर लिया है. शीजान के मोबाइल के डाटा को भी रीट्रीव किया गया है. लेकिन पुलिस को शीजान और तुनिशा की चैट में कुछ खास नहीं मिला. दोनों के बीच सिर्फ हाल-चाल और खाना खाया जैसी बातें हुई हैं.
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से डेढ़ घंटे बात
पुलिस ने फोन के डाटा को और खंगाला तो पाया कि शीजान की लाइफ में कोई मिस्ट्री गर्लफ्रेंड है. हालांकि, पुलिस ने उस सीक्रेट गर्लफ्रेंड का भी पता लगा लिया है, लेकिन अभी उससे पूछताछ करना बाकी है. जांच में पता चला कि जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड किया था, उस दिन शीजान ने उस मिस्ट्री गर्ल से 1 से डेढ़ घन्टे तक बात की थी. वहीं शीजान ने उस मिस्ट्री गर्ल के साथ जो चैट की थी. उसे भी डिलीट कर दिया था.
क्यों डिलीट की चैट

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












