
शीजान के धोखे से टूट गई थी तुनिशा, उसकी वजह से दोस्तों से उधार लिए पैसे, बोलीं तुनिशा शर्मा की मां
AajTak
आजतक से बातचीत में तुनिशा शर्मा की मां वनिता ने कहा मेरी जिंदगी खत्म हो गई. मेरा एक ही बच्चा था मैं कैसे बताऊं आपको. शीजान ड्रग्स लेता था और उसने मेरी बेटी को भी आदत डाली थी. मेरी बेटी ने कभी सिगरेट नहीं पीती थी और उसकी वजह से मेरी बेटी ने स्मोक करना शुरू कर दिया था.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले की जांच अभी भी चल रही है. इस मामले में उनके को-स्टार और एक्टर शीजान खान फंसे हुए हैं. आजतक ने तुनिशा की मां वनिता शर्मा से बात की. ऐसे में वनिता ने बेटी और शीजान के रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने शीजान पर बड़े आरोप भी लगाए.
ड्रग्स लेता था शीजान?
वनिता शर्मा, शीजान पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, 'मेरी जिंदगी खत्म हो गई. मेरा एक ही बच्चा था मैं कैसे बताऊं आपको. शीजान ड्रग्स लेता था और उसने मेरी बेटी को भी आदत डाली थी. मेरी बेटी ने कभी सिगरेट नहीं पीती थी और उसकी वजह से मेरी बेटी ने स्मोक करना शुरू कर दिया था. मैं कहती हूं कि शीजान ड्रग्स लेता था. तुनिशा ने अपने दोस्तों को बताया था. मैं चाहती हूं शीजान का ड्रग टेस्ट हो और मुझे सारी रिपोर्ट दी जाएं सारी.'
मां ने सुनाया तुनिशा का मैसेज
तुनिशा ने अपनी मां को एक वॉयस मैसेज भेजा था. वनिता ने ये मैसेज सुनाया. इसमें एक्ट्रेस को कहते सुना जा सकता है- मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं. आप मेरे लिए जो भी करते हो मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे. मैं जल्दी जल्दी घर आऊंगी फिर आपके साथ सोऊंगी.
वनिता शर्मा कहती हैं कि मां अपने बच्चे को डांट भी सकती है. मेरा हक है उसपर. मैंने कभी उसपर हाथ ही नहीं उठाया. मैंने उसके पापा से वादा किया था कि मैं उसे दिक्कत नहीं होनी दूंगी कभी भी. मेरे लिए शीजान की मां ने कहा कि मैंने जोर जबरदस्ती से काम करवाया. अगर मैंने ऐसा किया होता तो वो 12-12 घंटे बच्ची काम करती.













