
शाहरुख खान की 'डंकी' हुई सुपरहिट, फिल्म ने 14 दिन में 200 करोड़ पार पहुंची कमाई
AajTak
राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को दूसरे हफ्ते में भी खूब दर्शक मिल रहे हैं. न्यू ईयर वीकेंड में जोरदार कमाई करके आई इस फिल्म को फैमिली ऑडियंस का प्यार खूब मिल रहा है. अब 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.
सुपरस्टार शाहरुख खान का जलवा थिएटर्स में जमकर चल रहा है. बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में जनता की फेवरेट बनी हुई है. इमोशंस के तगड़े डोज में कॉमेडी के तड़के के साथ आई ये फिल्म लगातार फैमिली ऑडियंस का दिल जीत रही है.
पहले ही दिन से थिएटर्स में शानदार शुरुआत करने वाली 'डंकी' ने न्यू ईयर वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जमकर माहौल जमाया. दूसरा वीकेंड होने के बावजूद फिल्म को सेलेब्रेशन वाले मूड का पूरा फायदा मिला और इसने दूसरे वीकेंड भी सॉलिड कमाई की. दमदार वीकेंड और सोमवार के बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद थी. मगर शाहरुख की फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर भरपूर दमदार बनी हुई है. अब फिल्म ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर लिया है.
200 करोड़ पार पहुंची शाहरुख की फिल्म 'डंकी' को न्यू ईयर का पूरा फायदा मिला और सेलेब्रेशन वाले मूड में जनता की फेवरेट बनी इस फिल्म ने सोमवार के दिन भी 9 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. मंगलवार से वर्किंग डेज आते ही फिल्म की कमाई में कमी तो आई मगर 'डंकी' ने फिर भी 3.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.
बुधवार को भी फिल्म लगभग मंगलवार के लेवल पर डटी रही. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अपने 14वें दिन शाहरुख की फिल्म ने 3 से 3.5 करोड़ के बीच नेट इंडिया कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 'डंकी' का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 203 करोड़ से ज्यादा हो गया है. मिलेजुले रिव्यू के बावजूद हुई सुपरहिट 'डंकी' को क्रिटिक्स से बहुत मिले-जुले रिव्यू मिले. ये शाहरुख की पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' की तरह एक्शन एंटरटेनर नहीं है, इस वजह से भी फिल्म की कमाई इन फिल्मों की तरह ग्रैंड नहीं है. मगर इमोशनल ड्रामा और फैमिली ऑडियंस को टारगेट करने के बावजूद 'डंकी' ने जैसी सॉलिड कमाई की है वो एक बड़ा कमाल है. दिमाग में तूफान ले आने वाला मसालेदार एंटरटेनमेंट न होने के बावजूद फिल्म ने 14 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'डंकी' 120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इस हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख की फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. 'पठान' और 'जवान' के बाद 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस कामयाबी की हैट्रिक लगाकर शाहरुख ने अपने स्टारडम का तगड़ा लेवल दिखा दिया है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











