
शराब में डूबी फेमस एक्ट्रेस की जिंदगी, रजनीकांत से था रिश्ता! आज भी उलझी है मौत की गुत्थी
AajTak
सिल्क का जादू ऐसा था कि फिल्म में भले की दो मिनट का सीन हो, लोग उन्हें ही देखने के लिए टिकट खरीद लेते थे. उस दौर में उन्हें एक गाने या सीन के लिए 50 हजार से ज्यादा फीस मिला करती थी. सिल्क ने कमल हासन, रजनीकांत के साथ भी कई फिल्में कीं. रजनीकांत के साथ उनके अफेयर के भी काफी चर्चे थे.
सिल्क स्मिता, जिन पर ना जाने कितनी कहानियां बनीं. कितनी फिल्में बनीं. इनकी बायोग्राफी फिल्म डर्टी पिक्चर में रोल कर विद्या बालन भी काफी फेमस हुईं. लेकिन आज भी उनकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है. ये वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी वजह से डिब्बा बंद होती फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर एक सांस में दौड़ गईं.
कैसे विजयलक्ष्मी बनीं सिल्क स्मिता? 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के कोव्वाली में जन्मीं विजयालक्ष्मी वादलापति आगे चलकर सिल्क स्मिता से जानी जाएंगी. ये किसी को अंदाजा नहीं था. विजयालक्ष्मी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन अपनी मेहनत, लगन और किस्मत से वो आगे जाकर सिल्क स्मिता कहलाईं. सिल्क को फिल्मों का कोई अनुभव नहीं था. कई बार वो यूं ही ऑडिशन देने चली जाती थीं. उन्होंने कभी एक्टिंग करते किसी को नहीं देखा था. बताया जाता है कि ऑडिशन देते देते वो सीख गईं कि सेट पर कैसे एक्ट किया जाता है.
1979 में मलयालम फिल्म मेकर एंथनी की नजर विजयलक्ष्मी पर पड़ी, उन्होंने ने ही सिल्क स्मिता नाम दिया. एंथनी की फिल्म Inaye Thedi में सिल्क ने एक सेक्स वर्कर का रोल प्ले किया था. इसके बाद कई छोटी-मोटी फिल्में करने के बाद सिल्क को Vandichakkaram से सेक्स सिंबल सिल्क स्मिता की असल पहचान मिली. इसके बाद तो जैसे सिल्क ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. एक के बाद एक सिल्क ने दो साल में 400 फिल्में कर डाली. सिल्क की वजह से उन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भरी, जो डिब्बे बंद पड़ी सड़ने की कगार पर थीं.
रजनीकांत से अफेयर
सिल्क का जादू ऐसा था कि फिल्म में भले की दो मिनट का सीन हो, लोग उन्हें ही देखने के लिए टिकट खरीद लेते थे. उस दौर में उन्हें एक गाने या सीन के लिए 50 हजार से ज्यादा फीस मिला करती थी. सिल्क ने कमल हासन, रजनीकांत के साथ भी कई फिल्में कीं. रजनीकांत के साथ उनके अफेयर के भी काफी चर्चे उड़े थे. हालांकि कभी इन पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया. रिपोर्ट की मानें तो, फैमिली मैन रजनीकांत का झुकाव सिल्क की तरफ था. ये भी चर्चा थी कि रजनीकांत सिल्क के शरीर पर सिगरेट से निशान तक बनाते थे.
सिल्क को नाम-पैसा-शोहरत सब मिला, लेकिन कभी सच्चा प्यार नहीं मिला. बताया जाता है कि गरीबी की वजह से बचपन में ही उनकी शादी करा दी गई थी. लेकिन प्रताड़ना और हिंसा का शिकार होती सिल्क को ये रास नहीं आया और सब छोड़ कर चली गईं. अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर एक्ट्रेस सिल्क के कई अफेयर रहे, पर कहीं पर भी मुकम्मल मुकाम हासिल नहीं हो पाया. वहीं बाद में ये भी कहा जाने लगा कि फिल्मों में उन्हें एक जैसा रोल करते देख लोग बोर हो चुके हैं. इस वजह उन्हें काम मिलना कम हो गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











