
व्हाइट साड़ी में Malaika Arora ने बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- आंटी बनी हीरोइन
AajTak
इस अवॉर्ड शो में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहने पहुंची थीं. इस शियर साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. मलाइका अपने इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स और हेवी मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया.
48 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का जलवा कायम है. आज भी मलाइका जब बनठन कर निकलती हैं, तो फैंस उनपर जान छिड़कते हैं. ऐसे में एक बार फिर मलाइका अरोड़ा को मुंबई में हुए दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 में देखा गया. अक्सर वेस्टर्न लुक में नजर आने वाले मलाइका ने इस बारे देसी लुक अपनाया था.
व्हाइट साड़ी में मलाइका का धमाल
इस अवॉर्ड शो में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहने पहुंची थीं. इस शियर साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. मलाइका अपने इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स और हेवी मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया. बालों को उन्होंने बन में बांधा था और उनके हाथ में सिल्वर पर्स भी था.
मलाइका अरोड़ा के इस लुक को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनपर दिल हार गए हैं. अक्सर उनके वेस्टर्न स्टाइल को ट्रोल करने वाले यूजर्स भी अब उनकी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मलाइका अरोड़ा का यह देसी लुक उनपर बहुत अच्छा लग रहा है. वह बहुत सुंदर और प्यारी लग रही हैं.
बाज नहीं आए ट्रोल्स
हालांकि अभी भी कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो अभी भी मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आंटी बनी हीरोइन.' दूसरे ने लिखा, 'इसके मुंह से लग रहा है कि इसने दोबारा प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है.' एक और यूजर का कहना है कि मलाइका अरोड़ा सुंदर नहीं है, सिर्फ पतली है. इसलिए लोगों को वह अच्छी लगती हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










