वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने एकता के 'K' सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
AajTak
हैं. एकता के K नाम की सीरीज वाले शोज से कई स्टार्स ने भी अपना करियर शुरू और जबरदस्त हिट हुए. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने एकता के K नाम की सीरीज वाले शोज से डेब्यू किया और बॉलीवुड तक में भी काम किया.
टीवी क्वीन एकता कपूर 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उनके शोज ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. शुरुआती दौर में एकता कपूर अपने शोज को हिट कराने के लिए शोज के नाम K से रखने लगी थीं और ये उनके लिए काफी सक्सेसफुल भी साबित रहा. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, कहीं तो होगा, कसम से, काव्यांजलि जैसे कई शोज इस लिस्ट में शुमार हैं. एकता के K नाम की सीरीज वाले शोज से कई स्टार्स ने भी अपना करियर शुरू किया और जबरदस्त हिट हुए. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने एकता के K नाम की सीरीज वाले शोज से डेब्यू किया और बॉलीवुड तक में भी काम किया.More Related News













