
विक्की की बांहों में समाईं कटरीना, बेटे ने उड़ाई नींद, ऐसे सेलिब्रेट की शादी की चौथी सालगिरह
AajTak
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आज यानी 9 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की. लेकिन मम्मी पापा बनने के बाद उनका सेलिब्रेशन थोड़े अलग अंदाज का रहा. इस बारे में विक्की ने खुद बताया.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी चौथी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. फैंस सुबह से ही उनके पोस्ट का इंतजार कर रहे थे. ये सालगिरह उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि ये बेटे के जन्म के बाद उनकी पहली एनिवर्सरी है. इस बार कपल ने कोई बड़ा जश्न नहीं किया. लेकिन ‘नींद से तरसे’ नए मम्मी-पापा ने घर पर ही अपने बेबी बॉय के साथ चुपचाप, सुकून भरा सेलिब्रेशन चुना.
सो नहीं पा रहे 'विकैट'
आखिरकार विक्की ने फैंस का इंतजार खत्म किया और कटरीना के साथ एक रोमांटिक सेल्फी शेयर की और उन्हें दिल छू लेने वाला नोट लिखकर सालगिरह की बधाई दी. कपल अब पेरेंट क्लब में शामिल हो चुके हैं, तो जाहिर सी बात है कि थोड़ी लेट लतीफी तो जायज है. मम्मी-पापा बनने के बाद ये विक्की की पहली कटरीना के लिए पहली पोस्ट है.
मंगलवार रात विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कटरीना की एक प्यारी सी नींद-से-भरी सेल्फी पोस्ट की. दोनों की थकान उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी, लेकिन मुस्कान उतनी ही चमकदार थी. विक्की अपनी बाहों में कटरीना को लिए प्यार से उनकी ओर देखते हुए दिखे. साथ ही कैप्शन लिखा- “आज का दिन मना रहे हैं… खुश, शुक्रगुजार और नींद से परेशान. हमें खुशहाली के 4 साल मुबारक.''
पोस्ट के आते ही सेलेब फ्रेंड्स और फैंस ने कपल पर खूब प्यार लुटाया. नेहा धूपिया, जोया अख्तर और कई स्टार्स ने दिल वाले इमोजी बरसा दिए. एक फैन ने लिखा, “पेरेंट्स आर पेरेंटिंग” दूसरों ने कमेंट किया, “नजर न लगे” और “मम्मी-डैडी ग्लो कर रहे हैं.”
कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











