
वल्गर टैग मिलने से स्टार्स को इंतजार कराने तक, जब सुर्खियों में रहा Kapil Sharma Show
AajTak
कपिल शर्मा, शोबिज की दुनिया में आज बहुत बड़ा नाम हैं. कॉमेडियन 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करते हैं. इनके टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े लोगों के साथ खास संबंध हैं, लेकिन कई के साथ इनका बैर भी देखने को मिलता रहा है.
कपिल शर्मा, शोबिज की दुनिया में आज बहुत बड़ा नाम हैं. कॉमेडियन 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करते हैं. इनके टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े लोगों के साथ खास संबंध हैं, लेकिन कई के साथ इनका बैर भी देखने को मिलता रहा है. मुकेश खन्ना से लेकर सुनील ग्रोवर तक के साथ कपिल की तू-तू-मैं-मैं होती रही है. 'शक्तिमान' फेम एक्टर ने तो शो को वलगर तक बता दिया था. आइए आज उन्हीं किस्सों के बारे में जानते हैं, जब कपिल शर्मा का शो सुर्खियों में रहा...
कपिल शर्मा और सुनीत ग्रोवर के बीच की लड़ाई चंदन से शुरू हुई थी. ड्रिंक करके कपिल शर्मा ने चंदन को अब्यूज कर दिया था जो सुनील ग्रोवर को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कपिल की इस हरकत पर सवाल खड़े किए थे. कपिल को रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई.













