
'लोग अनकंफर्टेबल हों, इसलिए हम बनाते हैं कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में', ऐसा क्यों बोलीं एक्ट्रेस पल्लवी जोशी?
AajTak
एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने अपनी आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' पर बात करते हुए इससे जुड़ी कई अहम बातों पर कमेंट किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म का नाम अचानक बदलने की असली वजह भी बताई है.
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री जल्द अपनी 'फाइल्स फिल्म सीरीज' की तीसरी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं. कुछ समय पहले इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया जिसपर काफी बवाल खड़ा हुआ था. अब फिल्म की प्रोड्यूसर-एक्टर पल्लवी जोशी ने अपनी आने वाली फिल्म पर खुलकर बात करते हुए इसके बदले हुए नाम और हैरान करने वाली स्टोरीटेलिंग पर कमेंट किया है.
क्यों बदला गया 'द बंगाल फाइल्स' का नाम?
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' पहले 'द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर' के नाम से रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसकी रिलीज के कुछ महीनों पहले मेकर्स ने नाम बदल डाला जिससे काफी विवाद हुआ. अब एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, जो फिल्म की प्रोड्यूसर हैं उन्होंने इसके पीछे का असली कारण साझा किया है.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में पल्लवी जोशी ने कहा, 'हमें मालूम था कि हमें विभाजन पर एक फिल्म बनानी है. ये भी पता था कि उसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों का जिक्र होगा. लेकिन जबतक पूरी रिसर्च हमारे हाथ में नहीं आई, तबतक हमें नहीं मालूम था कि ये लगभग पूरा बंगाल में होने वाला है. इसलिए शुरुआत में इसका टाइटल द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर था. हां, ये बंगाल चैप्टर था. इसके बाद जब स्क्रिप्ट लिखी गई, तो यही टाइटल जारी रहा.'
'मुझे कहीं ना कहीं लगा कि ये सही टाइटल है क्योंकि जो राजनीति है, वो दिल्ली से ही आती है. ये हमारा केंद्र है. मुझे शुरुआती टाइटल अच्छा लगा. लेकिन फिर ऐसा लगने लगा कि हम लोग बेकार में ही चीजें उल्झा रहे हैं. जब कहानी बंगाल की है, तो इसे सिर्फ द बंगाल फाइल्स बुलाते हैं. जैसे हमने द कश्मीर फाइल्स रखा था. इसलिए हमने इसे बदलने का फैसला किया.'
विवेक अग्निहोत्री की फिल्मोग्राफी पर क्या बोलीं पल्लवी जोशी?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












