
लादेन तो सिर्फ मोहरा था, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ढहाने के पीछे थी मामा-भांजे की ये जोड़ी
Zee News
रेमजी के गिरफ्तार होने के 6 साल बाद उसका ये सपना पूरा हो गया था. 9/11 के हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ढह गया था. इस हमले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि रेमजी का मामा था.
नई दिल्लीः तारीखों की बड़ी अहमियत होती है. क्योंकि हर तारीख का अपना अतीत होता है और अतीत की खासियत यह है कि वो अपने भीतर समेटे रखता है कुछ कहानियां जो हमें उस वक्त तक ले जाती हैं जब वो घटी रहती हैं. उन तारीखों को महसूस करके हम उन लम्हों को फिर से महसूस करने लगते हैं. कई बार ये पल हमें अंदर तक झकझोर देते हैं. ऐसी ही एक झकझोर देने वाली कहानी आज की तारीख से भी जुड़ी है. आज की तारीख यानी कि 11 सितंबर. इतिहास के पन्नों में ये 20 साल पुरानी बात है. 2001 का वो दिन जिसने अमेरिका को कभी न भूलने वाला जख्म दिया था और पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. आइए जानते हैं अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 को हुए इस हमले से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां...More Related News
