
लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रात 10 बजे के बाद छात्रों के आने-जाने पर लगी रोक, नोटिस जारी
AajTak
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों का छात्रावास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही रात 10 बजे के बाद छात्रावास यानी हॉस्टल के छात्रों के भी बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आदेश को नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास के छात्रों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. विश्वविद्याल प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी छात्र इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा ये फैसला पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद लिया है.
हरी लोगों का छात्रवास में प्रवेश पर रोक
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों का छात्रवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई इस घटना में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान विश्वविद्यालय में जमकर छात्रों ने बवाल काटा. इसके बाद छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला किया है.
पुलिस पर भी छात्रों को पीटने का आरोप
छात्रों द्वारा पुलिस पर भी आरोप लगाया गया है. उनका कहना है कि चाय पीने निकले छात्रों को पुलिस ने पकड़ कर पीट दिया . इसको लेकर कई छात्र हसनगंज थाने पहुंच गए. पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए. आला अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इसी बीच छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. अब स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास के छात्रों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











