
लंदन में घर, लग्जरी वैनिटी वैन, इतनी आलीशान लाइफ जीती हैं आलिया भट्ट
AajTak
आलिया भट्ट ने कम समय में बड़ी अचीवेंट हासिल कर ली हैं. वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं और एक आलीशान लाइफ जीती हैं. अब तक आपने एक्ट्रेस के बारे में बहुत कुछ पढ़ा-सुना होगा. आज जानिये वो किन महंगी चीजों की मालकिन हैं.
6 नवंबर 2022 की तारीख आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के जीवन की यादगार डेट बन गई है. यही वो खास दिन है जब आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को दुनिया में जन्म दिया. रणबीर कपूर पापा बने, तो वहीं नीतू कपूर और सोनी राजदान दादी-नानी. आलिया ने सच में कम उम्र में बहुत सी बड़ी चीजें हासिल कर ली हैं. फिर बातें चाहें प्रोफेशनल फ्रंट की हो या पर्सनल. अब जब आलिया के घर में बेबी गर्ल ने दस्तक दे ही दी है, तो खुशी के मौके पर जान लेते हैं कि एक्ट्रेस किन महंगी चीजों की मालकिन हैं.
-लग्जरी फ्लैट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे ही रिश्ते में आये, एक्ट्रेस ने वास्तु के 5वें फ्लोर पर एक फ्लैट खरीद लिया था. 2,460 स्क्वायर फीट में फैले इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है. आलिया का आलीशान घर इतना खूबसूरत है कि एक बार जो वहां जाए, वापस लौटने का दिल नहीं करेगा.
-मुंबई ऑफिस कुछ वक्त पहले ही आलिया भट्ट ने अपना प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine लॉन्च किया था. मुंबई स्थित आलिया का ये ऑफिस 2,800 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. कहा जाता है कि आलिया का ये ऑफिस करीब 2 करोड़ रुपये का है.
-लंदन हाउस आलिया भट्ट सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने की भी काफी शौकीन हैं. इसलिये उन्होंने 2018 में लंदन में एक घर खरीदा था. Covent Garden, London स्थित आलिया भट्ट के इस लैविश हाउस की कीमत करीब 31.6 करोड़ रुपये बताई जाती है.
-महंगी गाड़ियां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अभिनेत्री के पास लग्जरी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है. आलिया भट्ट Land Rover Range Rover Vogue, Audi A6, BMW 7 और Audi Q7 जैसी महंगी गाड़ियों से घूमती-फिरती हैं.
-वैनिटी वैन आलिया भट्ट के घर की तरह उनकी वैनिटी वैन भी एकदम मस्त है. आलिया की वैनिटी वैन में वो सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक लग्जरी लाइफ की जरूरतों को पूरा करती है. कहते हैं कि आलिया की वैनिटी वैन बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे महंगी और लग्जूरियस वैनिटी वैन में से एक है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











