
लंदन की गलियों के 'डर्टी' वीडियो का जाल... जिनमें फंसा कर UK बुलाए जा रहे हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी!
AajTak
ब्रिटेन की सड़कों पर घूम रही युवतियों की वीडियो बनाकर, वहां की लड़कियों से दोस्ती कर उनकी तस्वीरें लेकर, या फिर किसी नबालिक साथ छेड़खानी करते हुए उसका वीडियो बनाकर वहां रह रहे टैफिकर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और पाकिस्तान, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और भारत से प्रवासियों को यूके आने का लालच दे रहे हैं. बकायदा इनकी सुरक्षित अवैध इंट्री करवाने का दावा भी कर रहे हैं.
ब्रिटेन में लोकल और वहां रह रहे प्रवासियों की बीच इन दिनों तनातनी की स्थिति बनी हुई है. वहां रह रहे प्रवासियों पर हिंसा फैलाने और यौन हमलों के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब वहां शरणार्थियों के बीच रह रहे कुछ ट्रैफिकर्स को चिह्नित किया गया है जो लंदन की सड़कों पर घूमने वाली महिलाओं के वीडियो बनाकर ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं और इसके जरिए दूसरे देशों से लोगों को यूके आने के लिए लुभा रहे हैं.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मानव तस्कर भोली-भाली युवा ब्रिटिश महिलाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, ताकि पुरुष प्रवासियों को ब्रिटेन आने के लिए लुभाया जा सके. इन वीडियो के जरिए ब्रिटेन की खुली जीवनशैली दिखाकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मिडिल ईस्ट के देशों, अफ्रीका और भारत के लोगों को भी यूके आने के लिए बहका रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें यूके के अंदर सुरक्षित तरीके से अवैध इंट्री दिलाने का दावा भी कर रहे हैं.
महिलाओं की सहमति के बिना पोस्ट किए जा रहे हैं वीडियो ऐसा माना जा रहा है कि महिलाओं की बिना सहमति के पोस्ट की गई क्लिप का इस्तेमाल आपराधिक गिरोह अपनी सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए कर रहे हैं, जिससे ब्रिटेन और यूरोप में अवैध प्रवासन के रास्ते उपलब्ध हो रहे हैं.
सोशल मीडिया वेबसाइटों टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मौजूद कई अकाउंट्स के नेटवर्क ने जिनके कुल मिलाकर हजारों फॉलोअर्स हैं, इसी तरह के फुटेज शेयर किए हैं. ऐसे वीडियो में यूनियन जैक की इमोजी लगा दी जाती है. इसमें लंदन की सड़कों पर कम कपड़ों में घूमती युवा लड़कियां दिखाई जाती है.
लंदन की सड़कों पर घूमने वाली महिलाओं के बनाते हैं वीडियो वे आमतौर पर लंदन की सड़कों पर या पब या क्लबों के बाहर मजाक कर रही होती हैं. इन वीडियो को पाकिस्तान और अफगानिस्ता के सोशल मीडिया पर शेयर कर वहां के युवाओं का यूके आने के लिए बहकाया जाता है.
टूरिस्ट समझकर लड़कियां खिंचवा लेती हैं फोटो वीडियो में दिख रही युवतियां कैमरे के सामने हंसती हैं, पोज देती हैं या नाचती दिखाई देती हैं.वे हल्के-फुल्के नखरे वाले अंदाज में दिखाई देती हैं. जाहिर तौर पर इस बात से पूरी तरह अनजान होती हैं कि बाद में इस फुटेज को किस तरह से फ्रेम किया जाएगा और हजारों अजनबियों, जिनमें ज्यादातर पुरुष हैं, के साथ इन्हें शेयर किया जाएगा. क्योंकि, वो टूरिस्ट समझ उन्हें पोज देती हैं या मजाक करती हैं.

रीवा से अचानक वायरल स्टार बनने पर मनीष कहते हैं कि लोग उन्हें पहचानने लगे हैं, जिससे गर्व भी होता है और जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. उनका कहना है कि इस वीडियो ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि बघेली भाषा की लोकप्रियता को भी बढ़ावा दिया है.'मालिक… थोड़ा-सा ट्रक पलट गया!' से वायरल हुए मनीष पटेल की पूरी कहानी.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी दिखाई दी. कई यूजर्स ने एनआरआई द्वारा उठाई गई चिंताओं से पूरी तरह सहमति जताई, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना था कि भारत की सामुदायिक जुड़ाव, सांस्कृतिक अपनापन और परिवार का साथ ये ऐसी चीजें हैं जिनकी भरपाई दुनिया की कोई भी सुविधा नहीं कर सकती.

Aaj 11 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि दोपहर 13.56 बजे तक फिर अष्टमी तिथि , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.54 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.32 बजे से दोपहर 14.50 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










