
'रेप किया है, बेटा जेल में है...' लड़की को आया फर्जी पुलिस अफसरों का कॉल, ऐसे सिखाया सबक- VIDEO
AajTak
लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कैमर्स ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया. उन्होंने इस लड़की की मां के फोन पर कॉल किया था.
आजकल लोगों के पास फेक फोन कॉल्स खूब आते हैं. स्कैमर्स आए दिन धोखाधड़ी करने के लिए ऐसे ही कई तरीके अपना रहे हैं. कुछ ऐसा ही इस लड़की के साथ हुआ. उसके पास फर्जी पुलिस अफसरों का कॉल आया. उन्होंने फोन पर ऐसी बातें कहीं, कि कोई भी इंसान सदमे में आ जाए. फिर लड़की ने उनकी कॉल को रिकॉर्ड कर लिया. उसने इन्हें सबक भी सिखाया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कैमर्स ने खुद को दिल्ली पुलिस के अफसर बताया.
इन्होंने व्हाट्सएप पर लड़की की मां को फोन किया. शुरुआत इन्होंने शहर का नाम पूछने से की और फिर कहने लगे कि आपके कितने बेटे हैं. कुछ और जानकारी भी मांगी. लड़की ने एक्टिंग की, जैसे उसकी मां ही अपने फोन से बात कर रही है.
उसने कहा कि वो गाजियाबाद में रहती है और उसके दो बेटे दिल्ली में रहते हैं. जब स्कैमर ने बड़े बेटे का नाम पूछा तो लड़की ने कहा कि उसका नाम रवि कुमार है. तब स्कैमर ने कहा कि रवि को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जब लड़की पूछती है कि क्यों, तो स्कैमर एक अन्य स्कैमर को फोन देता है और उसे एसएचओ बताता है.
फिर वो दूसरा स्कैमर कहता है कि रवि को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वो कहता है कि क्या आप अपने बेटे की बेगुनाही की गारंटी लेती हैं कि वो ऐसा काम नहीं कर सकता. उसने ये भी कहा कि आपके बेटे ने कुछ गुनाह कबूल नहीं किया है, लेकिन आरोपियों का दोस्त होने के चलते गिरफ्तार हुआ है. उसने कहा कि आपके बेटे और उसके दोस्तों को 10 साल की जेल हो सकती है और 6 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
इस पर लड़की कहती है, 'उसने गलत किया है, तो उसे गिरफ्तार कर लें. हमने उसे ये सब नहीं सिखाया. वो हमारे लिए मर गया है.' इसके बाद स्कैमर तुरंत फोन रख देते हैं.
हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन स्कैमर्स से कभी इतनी बातें मत करो, मनोरंजन के लिए भी नहीं. वॉयस क्लोनिंग और सिंथेटिक आवाज उत्पन्न करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. आप उन्हें पर्याप्त रिकॉर्डिंग दे रही हैं ताकि वो इसे क्लोन कर सकें, और आपके दोस्तों या परिवार को आपका नाम लेकर फोन करें और उनके साथ स्कैम कर सकें. सावधान रहें और भोले मत बनें.'

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










