रियलिटी शो में सोनू सूद ने कंटेस्टेंट से किया वादा, लॉकडाउन चाहे 1 महीने रहे या 6 महीने, आपके घर खाना पहुंचेगा
AajTak
डांस दीवाने सीजन 3 के आगामी एपिसोड में सोनू सूद जजों के पैनल में शामिल होंगे. शो में मौजूदा एक कंटेस्टेंट ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें गिफ्ट के तौर पर ट्रिब्यूट दिया. बता दें कि सोनू सूद ने कोरोनावायरस के दौरान लोगों की काफी मदद की है. वह उनके मसीहा बने हैं. उनके डांस ने सोनू का दिल ऐसे जीता कि वे अपने आंसू रोक नहीं पाए.
रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 के आगामी एपिसोड में सोनू सूद सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जजों के पैनल में शामिल होंगे. शो में मौजूदा एक कंटेस्टेंट ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया. बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद की है. वह उनके मसीहा बने हैं. शो में कंटेस्टेंट ने फिल्म अग्निपथ का सॉन्ग 'अभी मुझ में कहीं' पर डांस किया और उनका दिल जीता. कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को देख सोनू अपने आंसू रोक नहीं पाए. सोनू: राशन देने का किया वादा एक्टर सोनू सूद को उनका यह डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने प्रतियोगी की परफॉर्मेंस की सराहना की और धन्यवाद कहा. इसके अलावा, नोरा फतेही ने भी खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई. यहां तक कि शो की होस्ट भारती सिंह भी सोनू के गले लगीं और इमोशनल हो गईं.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












