
राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, बोलीं आलिया, चुपके से दोनों के बनाती हैं वीडियो
AajTak
आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर काफी बदल गए हैं. वो अपने बेटी राहा से बहुत प्यार करते हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. कभी दोनों एडल्ट्स हो जाते हैं कभी बच्चे बन जाते हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं. दोनों को एक प्यारी बेटी राहा कपूर है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी की थी और उसी साल पेरेंट्स भी बने थे. रणबीर अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ देखे जाते हैं. हाल में, एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि रणबीर बेटी राहा के जन्म के बाद कितना बदल गए हैं.
बेटी राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर
आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब रणबीर बेटी राहा को देखते हैं तो उनकी आंखों में एक अलग ही चमक होती है. जिसे मैं देख पाती हूं क्योंकि मैं रणबीर को पहले भी जानती थी और अब भी जानती हूं. लेकिन एक पिता के रूप में जो बदलाव उनमें आया है, उसे मैं महसूस कर सकती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि वो पहले बहुत गुस्सैल थे. वो हमेशा से शांत रहे हैं, लेकिन अब उनमें फुलनेस है. जिसे मैं महसूस करती हूं और डेली देखती भी हूं. दोनों को बात करते देखना काफी स्वीट और स्पेशल मोमेंट होता है.
आलिया भट्ट कहती हैं, जब राहा को एंटरटेन करने की बात आती है, तब रणबीर काफी क्रिएटिव हो जाते हैं. दोनों को देख ऐसा लगता है कि उन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. या तो दोनों एडल्ट्स हो जाते हैं या बच्चे बन जाते हैं. रणबीर हमेशा से एक बेटी के पिता बनना चाहते थे. वो राहा को पाकर बेहद खुश हैं.
आलिया चुपके से करती है रिकॉर्ड
आलिया कहती हैं, वो कई मौके पर बाप-बेटी की बातों को चुपके से रिकॉर्ड करती हैं. वो कहती हैं, दोनों में से किसी को पता नहीं होता और मैं चुपचाप उस खास पल को कैमरे में रिकॉर्ड कर लेती हूं. अपने पार्टनर को इस तरह से अपने बच्चे से प्यार करते देखना काफी इंटरेस्टिंग है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











