
रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो से मचा बवाल, क्या है ये तकनीक जिससे नकली भी असली लगता है
AajTak
Rashmika Mandana Deepfake Video: Deepfake एक पुराना कॉन्सेप्ट है जिसे फिल्मों में काफी यूज किया जाता रहा है. Deepfake के जरिए किसी दूसरे वीडियो या कॉन्टेंट में आपको रखा जा सकता है. बोल कोई और रहा होगा, लेकिन आवाज आपकी होगी. वीडियो में बॉडी किसी और की होगी, लेकिन शक्ल आपकी होगी और सबसे खतरनाक ये है कि लोग इसे असली ही समझेंगे.
Deepfake Explained: एक्टर रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये किसी दूसरी लड़की का वीडियो है जिसे एडिट करके इसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया है. इस वीडियो के वायरल होते है Deepfake की भी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि ये वीडियो Deepfake का ही उदाहरण है. हालांकि ध्यान से वीडियो देखने पर ये साफ लगता है कि ये असली नहीं है. लेकिन दूसरे Deepfake वीडियोज को नॉर्मली पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है.
Deepfake नया टर्म नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से Deepfake के जरिए लोगों का बड़ा नुकसान किया जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का ऐक्सेस आसान हो गया है. Deepfake कॉन्टेंट के लिए AI का ही यूज किया जाता है. खास कर स्कैमर्स Deepfake का यूज लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए करते रहे हैं.
दाईं तरफ रियल वीडियो का स्क्रीनशॉट है, जबकि बाईं तरफ वाला Deepfake Video का स्क्रीनशॉट है. फेस को इस तरह से इस वीडियो में एडिट किया गया है जो असली की तरह ही लग रहा है. लेकिन वीडियो में लिपसिंक गलत है और इस वजह से इस वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ लग रहा है कि ये फेक वीडियो है.
कई सराकरी अफ़सरों ने X पर पोस्ट करके Deepfake से लड़ने के लिए सिस्टम तैयार करने की बात की है. सरकार की तरफ से भी कहा गया है कि Deepfake से लड़ने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस तरह के AI मैकेनिज्म से पूरी तरह निजात पाना काफी मुश्किल है.
Deepfake के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं
क्या है ये Deepfake?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











