रणवीर सिंह का हॉलीवुड से हिसाब बराबर… ‘धुरंधर’ ने ‘अवतार 3’ से लिया ‘सर्कस’ का बदला!
AajTak
3 साल पहले 'अवतार 2' ने रणवीर की फिल्म 'सर्कस' का खेल बिगाड़ा था. अब 'धुरंधर' रणवीर के सारे पुराने बदले पूरे कर रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई 'अवतार 3' से 'धुरंधर' ने पुराना बदला निकाल लिया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हॉलिवुड फिल्म 'अवतार 2' का सीक्वल 'अवतार 3' शुक्रवार को फीका पड़ता दिखा.
‘धुरंधर’ की धुआंधार कामयाबी रणवीर सिंह के करियर का सबसे बड़ा मोमेंट बन चुकी है. थिएटर्स में ‘धुरंधर’ के लिए जुट रही भीड़, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ढहाकर बाहर निकल रही है. लॉकडाउन के बाद से रणवीर का करियर जैसा स्लो पड़ने लगा था. उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जैसी टक्कर मिल रही थी, ‘धुरंधर’ उन सबका जवाब बनकर आई है. इस फिल्म का भौकाल ऐसा है कि रणवीर सिंह के लिए बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड से बदला लेने वाला मोमेंट आ गया है.
हॉलीवुड के आगे पिटी थी रणवीर की फिल्म ‘अवतार 3’ से ‘धुरंधर’ क्या बदला ले रही है, ये समझने के लिए 2022 में चलना होगा. रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर को, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. रोहित शेट्टी और रणवीर की ‘सर्कस’ का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. जनता को फिल्म से बहुत उम्मीदें नहीं थीं. फिर भी ‘सिम्बा’ वाली डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी से, कम से कम पहले दिन तो ठीक-ठाक कलेक्शन की उम्मीद थी.
लेकिन ‘सर्कस’ से हफ्ते भर पहले, 16 दिसंबर को ‘अवतार: वे ऑफ वॉटर’ यानी ‘अवतार 2’ रिलीज हो गई. ‘अवतार 2’ ने उस साल किसी भी बॉलीवुड फिल्म से बड़ी ओपनिंग की थी— 40 करोड़. इसका क्रेज ऐसा था कि ‘सर्कस’ का फीका पड़ना तय नज़र आने लगा. और आखिरकार हुआ भी यही— जिस शुक्रवार ‘सर्कस’ रिलीज हुई, ‘अवतार 2’ ने उस दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘सर्कस’ का हाइप इतना ठंडा निकला कि इसकी ओपनिंग करीब 6 करोड़ ही रही. आखिरकार ये फ्लॉप साबित हुई. जबकि ‘अवतार 2’ इंडिया में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बनी और आज भी है.
रणवीर ने ऐसे लिया बदला इस साल जब ‘अवतार 3’ पहुंची, तो रणवीर की ‘धुरंधर’ दो हफ्ते पहले से थिएटर्स में पैर जमाए खड़ी थी. ये शुक्रवार ‘अवतार 3’ का पहला दिन था, लेकिन ‘धुरंधर’ का 15वां. तीसरा शुक्रवार होने के बावजूद ‘धुरंधर’ ने शुक्रवार को 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. जबकि ‘अवतार 2’ जैसी फिल्म का सीक्वल होने के बावजूद ‘अवतार 3’ 20 करोड़ की ही ओपनिंग कर सकी.
‘अवतार 2’ के मुकाबले ‘अवतार 3’ की ओपनिंग आधी है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल, बॉलीवुड फिल्म के 15वें दिन से भी कम ओपनिंग कर पाया.

इस बार के हफ्ते में काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपका वीकेंड बना देंगी. माधुरी दीक्षित काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, सीरीज का नाम है 'मिसेस देशपांडे'. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें बतौर गेस्ट प्रियंका चोपड़ा आ रही हैं.

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.











