
साउथ फिल्म में काम करना था मुश्किल, बॉडी पर कमेंट करते थे लोग, एक्ट्रेस बोलीं- ट्रॉमा में हूं
AajTak
राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के अनुभव शेयर किया. उन्हें लिंगभेद और बदतमीजी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सेट पर अकेली महिला होने के नाते कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें उनके शरीर पर कमेंट किए जाते थे.
राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर लिए हैं. अब उन्हें यह हक मिल गया है कि वे क्या करना चाहती हैं और क्या नहीं. लेकिन अपने शुरुआती दिनों में जो कुछ सहना पड़ा, उसकी याद से आज भी राधिका कांप जाती हैं. उन्होंने कुछ 'बड़े लोगों' की बनाई गई हिंदी फिल्मों से खुद को दूर रखा. मगर 2000 के अंत में की गई साउथ इंडियन फिल्मों में भी उन्हें लिंगभेद का सामना करना पड़ा.
राधिका ने याद किया, 'मैंने हिंदी की ज्यादा बड़ी फिल्मों में काम नहीं किया, जहां ऐसा होता हो. कुछ ऑफर आए थे, मैं उनसे मिलने गई. जब पता चला, तो मैंने कहा कि मैं इनके साथ कभी काम नहीं करूंगी. ये बहुत बुरे लोग हैं. बहुत बड़े लोग. अगर मैं नाम लूं, तो आप कहेंगे, 'क्या?' लेकिन हां, आप लोगों के साथ काम नहीं करूंगी. फिर मैंने कुछ साउथ फिल्में कीं, क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत थी.'
फिल्म सेट पर होता था बुरा व्यवहार
राधिका ने आगे बताया, 'जिन फिल्मों में मैंने काम किया, उनमें से कुछ के सेट पर मुझे बहुत मुश्किल समय गुजारना पड़ा. मुझे याद है एक बार मैं सेट पर अकेली महिला थी. हम एक छोटे शहर में शूटिंग कर रहे थे. वे मेरे बम और ब्रेस्ट पर और ज्यादा पैडिंग लगाना चाहते थे. वे कहते थे, 'अम्मा, और पैडिंग.' मैंने कहा, 'और कितनी पैडिंग?' किसी को कितना ज्यादा गोल-मटोल बना दोगे?'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अकेली महिला थी. मेरे पास कोई मैनेजर नहीं था. कोई एजेंट नहीं था. मेरी टीम सब पुरुष थे, क्योंकि उन्होंने मुझे रोल दिया था. उन्होंने कहा, 'तुम्हें अपनी खुद की टीम लाने की इजाजत नहीं है.' उन्होंने बताया कि लिंगभेद की शुरुआत सेट पर महिलाओं के बारे में फूहड़ मजाक करने से होती थी और फिर उनके शरीर पर और पैडिंग लगाने तक पहुंच जाती थी. राधिका ने कहा, 'मैं आपको चरम उदाहरण दे रही हूं कि आपको बताया जाता है कि आपके शारीरिक बनावट कैसी होनी चाहिए, और आपके आसपास कोई महिला नहीं होती.'
ट्रॉमा में राधिका आप्टे

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











