
Dacoit Treaser: एक्शन-इमोशन से भरा तूफान है 'डकैत' का ट्रेलर, अदिवी सेश से टकराएंगे अनुराग कश्यप
AajTak
एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.
एक्टर अदिवी सेश और मृणाल ठाकुर स्टारर एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.
रिलीज हुआ डकैत का टीजर
टीजर में अदिवी सेश और मृणाल ठाकुर दोनों ही बेहद इंटेंस अवतार में नजर आते हैं. अदिवी सेश का किरदार रहस्यमयी, आक्रामक और इमोशनल गहराई से भरा हुआ है, जबकि मृणाल ठाकुर की स्क्रीन प्रेजेंस मजबूत और प्रभावशाली है. खास बात यह है कि फिल्म में मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. अनुराग के किरदार की झलक टीजर में कहानी को और ज्यादा गहराई और गंभीरता दे रही है.
'डकैत' के टीजर लॉन्च को खास बनाने के लिए मेकर्स ने एक ही दिन में दो शहरों में विशेष इवेंट आयोजित किए. जहां तेलुगू टीजर को हैदराबाद में लॉन्च किया गया, वहीं हिंदी टीजर का ग्रैंड लॉन्च मुंबई में हुआ. यह कदम साफ तौर पर फिल्म की पैन-इंडिया अपील को दिखाता है और यह बताता है कि 'डकैत' देशभर के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
हिंदी और तेलुगू भाषा में हुई है शूट
डायरेक्टर शनील देव इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं. लेकिन इसके पैमाने और विजन से यह बिल्कुल भी डेब्यू प्रोजेक्ट नहीं लगती. इस शानदार फिल्म को सुप्रिया यारलगड्डा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सुनील नारंग इसके को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जो अपने बेहतरीन कंटेंट और क्वालिटी सिनेमा के लिए जाना जाता है.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












