
‘धुरंधर’ की दहाड़! 15 दिन में 500 करोड़ पार… रणबीर की ‘एनिमल’ से जल्दी रणवीर ने पार किया लैंडमार्क
AajTak
शुक्रवार से थिएटर्स में 'धुरंधर' का तीसरा हफ्ता शुरू हुआ है. शुक्रवार को 'धुरंधर' ने इसकी शुरुआत ही बहुत तगड़ी की है. रणवीर सिंह की फिल्म अब 500 करोड़ क्लब की मेंबर बन गई है. 'धुरंधर' ने तीसरे शुक्रवार की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का शुक्रवार से थिएटर्स में तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. और ‘धुरंधर’ ने शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की है. शुक्रवार को फिल्म के 15 दिन पूरे हुए, और ‘धुरंधर’ ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. थिएटर्स में अपना तीसरा शुक्रवार देखने वाली किसी भी हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन नहीं किया है, जितना कल ‘धुरंधर’ ने कर डाला.
‘धुरंधर’ का धमाकेदार तीसरा शुक्रवार गुरुवार को ‘धुरंधर’ ने 25.30 करोड़ का कलेक्शन किया और कुल 479.50 करोड़ कलेक्शन के साथ दूसरा हफ्ता खत्म किया था. तीसरे शुक्रवार को भी ये फिल्म स्लो होने के मूड में नहीं नज़र आई. सुबह से ही शोज़ ठीक-ठाक ऑक्यूपेंसी में रहे और शाम से फिर खूब भीड़ जुटी.
नतीजा— ट्रेड रिपोर्ट्स का शुरुआती अनुमान है कि ‘धुरंधर’ ने अपने तीसरे शुक्रवार को 22–23 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. ये तीसरे शुक्रवार को हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड है. इससे पहले, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने तीसरे शुक्रवार को 13.30 करोड़ कलेक्शन से ये रिकॉर्ड बनाया था. पर ‘धुरंधर’ इससे कहीं आगे निकल गई है. और अब 15 दिनों में ‘धुरंधर’ का नेट कलेक्शन 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर गया है.
सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्में हिंदी फिल्मों के इतिहास में 500 करोड़ क्लब में सबसे तेज़ एंट्री ‘पुष्पा 2’ है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 10 दिनों में ये कमाल किया था. शाहरुख खान की ‘जवान’ को 500 करोड़ कलेक्शन करने में 13 दिन लगे थे. बाकी सारी फिल्मों को 500 करोड़ कलेक्शन में 15 दिन से ज़्यादा वक्त लगा था. ‘जवान’ के सबसे क़रीब रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ थी, जिसे 16 दिन लगे थे.
अब 15 दिनों में 500 करोड़ क्लब में पहुंची ‘धुरंधर’ तीसरी सबसे तेज़ एंट्री है. ‘एनिमल’, ‘स्त्री 2’, ‘पठान’, ‘छावा’, ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ सब ‘धुरंधर’ से पीछे हैं. ये नाम अपने-आप में इस बात का सबूत हैं कि 'धुरंधर' थिएटर्स में कितनी पावरफुल बन चुकी है. अब ये सिर्फ 2025 की ही नहीं, हिंदी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनने की रेस में शामिल हो चुकी है.
शनिवार-रविवार सामने खड़े हैं. ‘धुरंधर’ का क्रेज़ जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स रिकॉर्ड्स वाला रजिस्टर और क़लम लिए तैयार बैठे हैं. और थिएटर्स फिर से तैयार हैं. देखना है कि इस वीकेंड ‘धुरंधर’ के धमाके में कौन से नए रिकॉर्ड तबाह होते हैं.

इस बार के हफ्ते में काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपका वीकेंड बना देंगी. माधुरी दीक्षित काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, सीरीज का नाम है 'मिसेस देशपांडे'. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें बतौर गेस्ट प्रियंका चोपड़ा आ रही हैं.

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.










