
'शराब की लत ने बिगाड़ी जिंदगी, सालों बाद हुआ पछतावा', बोले पीयूष मिश्रा
AajTak
गायक- अभिनेता- लेखक पीयूष मिश्रा ने 20 वर्षों तक शराब की लत से जूझने के अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि 2005 में उन्होंने मदद ली और अपनी जिंदगी पर कंट्रोल किया.
गायक-अभिनेता-लेखक पीयूष मिश्रा करीब 20 साल तक शराब की लत से जूझते रहे. ये समस्या 1980 के दशक में शुरू हुई थी. 2005 के आसपास उन्हें एहसास हुआ और उन्होंने मदद ली, ताकि अपनी जिंदगी और करियर पर फिर कंट्रोल कर सकें. आज जब वो पीछे मुड़कर देखते हैं, तो ये मानते हैं कि उन्होंने शराब को खुद पर हावी होने दिया. उन्हें इस चीज का सबसे ज्यादा पछतावा.
शराब की लत पर बोले पीयूष हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा ने अपनी जिंदगी के काले दौर को याद किया. उनसे पूछा गया कि उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा क्या है, तो वो बिना हिचके कहते हैं "शराब". पीयूष ने कहा कि सबसे बड़ा पछतावा शराब को लेकर है. अगर शुरुआत में ही मैं इसमें डूबा न होता और कंट्रोल रखता, तो जिंदगी में और बड़े काम कर पाता. नशा क्रिएटिविटी को मार देता है. ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी और आज भी सबसे बड़ा पछतावा है.
वो कहते हैं कि शुरू-शुरू में छोड़ देता या कंट्रोल करता तो आज हालात अलग होते और बड़ा काम किया होता.
पत्नी को दिया धोखा पत्नी को धोखा देने के बारे में बात करते हुए पीयूष कहते हैं, अगर पत्नी को कुबूल लिया हो, तो ये बड़ी बात है. मैंने सब कुछ बताने से पहले अंदर तूफान महसूस किया था, लेकिन बताने के बाद शांति मिल गई. मेरी पत्नी ने समझा और कहा, कोई बात नहीं. तुमने कुछ गलतियां कीं, मैंने कुछ कीं. उन्होंने कहा कि सच बोलने के बाद मेरा दिल साफ हो गया है, अब आगे बढ़ो और जिंदगी जियो.
पीयूष कहते हैं कि मेरे लिए तो ये आसान था. लोग आते थे और कहते थे, ये तो बहुत मुश्किल रहा होगा. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था. सच बताने के बाद मुझे शांति मिल गई. मैंने उसके साथ गलत किया था, और अपने पाप धोने के लिए सच बताना जरूरी था. सच बोलने के बाद मैं आजाद महसूस करने लगा हूं.

इस बार के हफ्ते में काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपका वीकेंड बना देंगी. माधुरी दीक्षित काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, सीरीज का नाम है 'मिसेस देशपांडे'. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें बतौर गेस्ट प्रियंका चोपड़ा आ रही हैं.

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.










