
बॉलीवुड की 'सर्कस' में नहीं फंसना चाहता माधुरी का बेटा, एक्ट्रेस बोलीं- लाइमलाइट से दूर...
AajTak
हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपना फेम छोड़कर अमेरिका जाने के फैसले के बारे में खुलकर बात की. साथ ही स्पॉटलाइट से दूर रहने के बारे में भी बताया. उन्होंने अपने बेटों- आरिन और रयान, के बारे में भी चर्चा की और बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री को 'सर्कस' कहते हैं.
माधुरी दीक्षित 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक थीं. हालांकि जब उनका एक्टिंग करियर अपने चरम पर था, तब उन्होंने डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपना फेम छोड़कर डेनवर जाने के फैसले के बारे में खुलकर बात की. साथ ही स्पॉटलाइट से दूर रहने के बारे में भी बताया. उन्होंने अपने बेटों- आरिन और रयान, के बारे में भी चर्चा की और बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री को 'सर्कस' कहते हैं.
विदेश में बसने पर क्या बोलीं माधुरी?
एक बातचीत में माधुरी दीक्षित से पूछा गया कि जब भारत की टॉप सुपरस्टार एक छोटे अमेरिकी शहर में बिना सिक्योरिटी के बस गईं, जहां आसपास कोई उन्हें नहीं जानता, तो उनकी जिंदगी कैसी थी. उन्होंने जवाब दिया, 'हर किसी के अपने जिंदगी के लिए कुछ सपने होते हैं और यह मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा था. मैं हमेशा सोचती थी कि मैं शादी करूंगी, अपना घर होगा, बच्चे होंगे. जब यह सचमुच हुआ, तो मेरे लिए यह सपने जैसा था. इसलिए मैंने दो बार भी नहीं सोचा. मैं उन्हें जीवनसाथी के रूप में चाहती थी, शादी की और अमेरिका में रहने लगी. मैं अपने भाई-बहनों से मिलने वहां गई थी जो लंबे समय से वहां रह रहे हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि वहां की जिंदगी कैसी होती है. सब कुछ खुद करना पड़ता है वगैरह. मेरे लिए कुछ भी झटका लगने वाला नहीं रहा. बल्कि मुझे अकेले में मिला शांत समय बहुत अच्छा लगा. अपनी चीजें खुद करना, बच्चों का होना, उन्हें पार्क ले जाना बिना पहचाने जाए. बस उनके साथ मस्ती करना, स्कीइंग और दूसरी ऐक्टिविटी के लिए ले जाना.'
बॉलीवुड को सर्कस मानते हैं दोनों बेटे
अपने बेटों के करियर इंटरेस्ट पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा रयान (2005) साइंस और STEM में रुचि रखता है, जबकि बड़ा बेटा आरिन (2003) संगीत की ओर झुका हुआ है. माधुरी ने कहा, 'छोटा वाला USC कॉलेज में है और बड़ा वाला इस साल मई में ग्रेजुएट हुआ था. वह ऐपल में काम कर रहा है. बड़े वाले को कभी-कभी फिल्मों में आने की इच्छा हुई थी, लेकिन मुझे लगता है उसका जुनून म्यूजिक है. तो वह अपना म्यूजिक प्रोड्यूस करता है और सब करता है. स्कूल में भी उसने संगीत को माइनर और सीएस इंजीनियरिंग को मेजर के रूप में लिया. छोटा वाला STEM का लड़का है. वह टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ में है, वह इसमें कमाल का है.'

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.











