
रंजनीकांत संग काम नहीं करना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, किया इनकार मगर ऐसे बनीं बात
AajTak
रजनीकांत की 1999 में आई सुपरहिट फिल्म पदयप्पा 25 साल बाद फिर से रिलीज की जा रही है. एक्टर ने बताया कि वो फिल्म में तब ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे. उनके डेट्स के लिए इंतजार करने को भी तैयार थे. लेकिन एक्ट्रेस ने उनका ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.
रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार हैं, उनके साथ काम करना हर हीरोइन का सपना होता है. लेकिन बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय को जब ये मौका मिला था तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2010 में रजनीकांत के साथ एंथिरन यानी रोबोट फिल्म में काम किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
ऐश्वर्या को नीलाबंरी बनाना चाहते थे रजनीकांत
1999 की सुपरहिट फिल्म 'पदयप्पा' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. री-रिलीज से पहले, रजनीकांत ने फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस को याद किया और बताया कि वो फिल्म के किरदार नीलाम्बरी के लिए ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जल्दी ही उन्हें समझ आ गया कि ऐश्वर्या इस फिल्म में दिलचस्पी नहीं रखती थीं.
रजनीकांत ने अपने वीडियो में कहा- हम ऐश्वर्या राय को नीलाम्बरी के किरदार के लिए लेना चाहते थे. बड़ी मुश्किल से उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की. अगर वो हां कह देतीं, तो मैं 2–3 साल भी इंतजार करने को तैयार था, क्योंकि वो रोल ही ऐसा था. उस किरदार का हिट होना जरूरी था. लेकिन हमें पता चला कि उन्हें दिलचस्पी नहीं है. श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और कई नामों पर विचार हुआ. लेकिन हमें अपनी हीरोइन की आंखों में वो पावर चाहिए थी जो नीलाम्बरी को निभा सके. जैसे एक तरह का एटिट्यूड. तब रविकुमार ने राम्या कृष्णन का नाम सुझाया.
पोन्नियिन सेलवन की नंदिनी से था इंस्पायर्ड
पदयप्पा की कहानी खुद रजनीकांत ने लिखी थी. उन्होंने बताया कि नीलाम्बरी का किरदार उन्हें कल्कि के मशहूर तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेलवन की नंदिनी से प्रेरित लगा. रजनीकांत ने कहा- ये कहानी मेरे दिल के करीब है. मुझे कल्कि का पोन्नियिन सेलवन बहुत पसंद है और मैं नंदिनी जैसे किरदार पर आधारित एक कहानी करना चाहता था और उसी का नतीजा है पदयप्पा. मैंने ही टाइटल सुझाया था, लेकिन डायरेक्टर के. एस. रविकुमार को यकीन नहीं था, पर मैंने उन्हें मनाया.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











