
योगी के दौरे में नाकामियों की पर्देदारी
AajTak
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ और नोएडा दौरे के दौरान गड़बड़ियों को छिपाने के लिए उसे पर्दे से ढक दे रहे अधिकारी. योगी के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से लोगों में निराशा.
“तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.” सरकारी व्यवस्था पर चोट करती अदम गोंडवी की इन लाइनों जैसे भाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मन में उस वक्त आए थे जब वे पिछले वर्ष 12 दिसंबर को सड़क के रास्ते मेरठ से गाजियाबाद गए थे. बताया जाता है कि 12 दिसंबर, 2019 को मौसम खराब होने की बात कहते हुए पायलट ने मुरादाबाद से गाजियाबाद हेलीकॉप्टर ले जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अफसरों ने भी मुख्यमंत्री को सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें गाजियाबाद में कैलाश मान सरोवर भवन के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम स्थगित करने की सलाह दे डाली. मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों की सलाह ठुकराते हुए सड़क मार्ग से 140 किलोमीटर दूर गाजियाबाद जाने का फैसला लिया. मुरादाबाद से गाजियाबाद जाते वक्त सीएम को कई जगह पर गंदगी दिखी तो उन्हें जिलों में तैनात अफसरों की लापरवाही का पता चला था. मुख्यमंत्री को मेरठ शहर की सड़क किनारे सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं दिखी थी. कई जगहों पर उन्हें सड़क किनारे कूड़े के ढेर दिखाई दिए थे. 14 दिसंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने सुबह जब अपनी टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की तो उसमें मेरठ की सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नगर निगम के उच्च अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर बेहद गुस्सा जाहिर किया था. हालांकि बैठक में मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन देकर आधिकारियों को कार्रवाई से बचाया था.
ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.










