ये है आई-दाः दुनिया की पहली रोबोट पेंटर, आइना देख बना लेती है अपनी तस्वीर
AajTak
इनसे मिलिए. ये है आई-दा. खूबसूरत दिखने वाली ये महिला असल में एक रोबोट है. सिर्फ रोबोट ही नहीं, ये एक बेहतरीन पेंटर भी है. हाल ही में इन्होंने एक कमाल किया है. आइने में खुद को देखकर अपनी पेंटिंग बना डाली. इसके बाद से ये लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. आइए जानते हैं कि आई-दा को किसने बनाया है? ये सिर्फ पेंटिंग करती है या कुछ और भी?
इनसे मिलिए. ये है आई-दा. खूबसूरत दिखने वाली ये महिला असल में एक रोबोट है. सिर्फ रोबोट ही नहीं, ये एक बेहतरीन पेंटर भी है. हाल ही में इन्होंने एक कमाल किया है. आइने में खुद को देखकर अपनी पेंटिंग बना डाली. इसके बाद से ये लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. आइए जानते हैं कि आई-दा को किसने बनाया है? ये सिर्फ पेंटिंग करती है या कुछ और भी? (फोटोःगेटी) रोबोट आई-दा (Ai-Da) की पेंटिंग प्रदर्शनी लंदन के डिजाइन म्यूजियम में मई या जून के महीने में लगेगी. वह भी कोरोना संबंधी नियमों के तहत. इसे बनाने वाले लोगों ने इसका नाम 19वीं सदी की गणितज्ञ अदा लवलेस (Ada Lovelace) के नाम पर रखा गया है. यह दुनिया का पहला अल्ट्रा-रियलिस्टिक रोबोट है जो अपनी आंखों और हाथों के उपयोग से पेंटिंग बनाती है. (फोटोःगेटी) आई-दा (Ai-Da) ने अपनी पेंटिंग बनाने के लिए हाल ही में कुछ देर पहले खुद को आइने में देखा. सारे कॉर्डिनेट्स रिकॉर्ड किए. उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एनालिसिस किया, उसके बाद उसने अपनी तस्वीर को कैनवास पर उतार दिया. (फोटोःगेटी)More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.