)
ये हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली टैंक, हिलाकर रख दें पूरा मैदान, भारत के पास इसमें से कितने?
Zee News
World's Most Powerful Tanks List: दुनिया के सबसे बेहतरीन टैंकों में एडवांस तकनीक, शक्तिशाली हथियार और बेहतरीन सुरक्षा शामिल है. यहां हम गाइड लेपर्ड 2A7A1, M1A2 SEP अब्राम और K2 ब्लैक पैंथर जैसे टॉप टैंकों के बारे में जानेंगे.
Powerful Tanks in World, Names: किसी भी देश के लिए उसके नागरिकों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. इसलिए देश के पास अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत सेना और हथियार होने चाहिए. इसी में एक शक्तिशाली हथियार जो है, वो सैन्य टैंक होते हैं.

