
'ये मत करो, करियर खत्म हो जाएगा', Chamkila करने से पहले परिणीति चोपड़ा से बोले को-स्टार्स
AajTak
डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म 'चमकीला' के लिए परिणीति ने वजन बढ़ाने के लिए कहा था. उन्होंने अमरजोत के किरदार में ढलने के लिए 16 किलो वजन बढ़ाया भी. इसी बात को लेकर उनके को-स्टार्स ने उन्हें आगाह किया था कि इस ट्रांसफॉर्मेशन का बुरा असर उनके करियर पर पडेगा.
परिणीति चोपड़ा को अपनी नई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है. हालांकि अब परिणीति ने खुलासा किया है कि एक वक्त था जब उनके साथी कलाकारों ने उन्हें आगाह किया था कि अगर उन्होंने फिल्म 'चमकीला' में काम किया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. परिणीति ने बताया कि उनके बहुत-से साथी कलाकार अमरजोत के रोल के खिलाफ थे.
16 किलो बढ़ाया वजन
परिणीति ने कहा कि उनके को-स्टार्स ने उन्हें कहा था, 'ये फिल्म मत करो, तुम अपना करियर खत्म कर लोगी.' डायरेक्टर ने फिल्म 'चमकीला' के लिए परिणीति ने वजन बढ़ाने के लिए कहा था. उन्होंने अमरजोत के किरदार में ढलने के लिए 16 किलो वजन बढ़ाया भी. इसी बात को लेकर उनके को-स्टार्स ने उन्हें आगाह किया था कि इस ट्रांसफॉर्मेशन का बुरा असर उनके करियर पर पड़ेगा.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'मुझे याद है मैंने अपने बहुत से साथी कलाकारों को बताया था कि मैं ये फिल्म कर रही हूं और मैं इसके लिए वजन बढ़ाऊंगी. उनमें से बहुतों ने कहा, 'तुम पागल हो गई हो? तुम्हारा दिमाग खराब है? तुम अपना करियर खत्म कर लोगी. ये फिल्म मत करो.' लेकिन मेरे मन ने कहा, 'नहीं, मैं ये फिल्म जरूर करूंगी.'
परिणीति की प्रेग्नेंसी की उड़ी अफवाह
एक्ट्रेस ने बताया कि इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. लेकिन इसकी वजह से उन्होंने बहुत-से प्रोजेक्ट्स भी गंवाए थे. उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं पिछले दो सालों से चमकीला पर काम कर रही थी. ऐसे में मैंने कई प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं. मैं एकदम खराब लग रही थी और लोग शक कर रहे थे कि कहीं मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने बोटॉक्स करवाया है. हर तरह की अफवाहें मेरे बारे में बाहर चल रही थीं. मैं मुश्किल से किसी रेड कारपेट पर नजर आ रही थी.'

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.












