
ये कार दो मिनट में बन जाती है फ्लाइट, टॉप स्पीड 170 km/h, इस देश में उड़ाने की मिली परमिशन
AajTak
अगर आप Slovakia जाते हैं तो आप जल्द कार को आसमान में उड़ते हुए देख सकते हैं. फ्लाइंग कार को लेकर कई देशों में अभी ट्रायल चल रहा है. कई देशों में ये सपना लग रहा है लेकिन स्लोवाकिया में कार हवा में उड़ने के लिए तैयार है.
अगर आप Slovakia जाते हैं तो आप जल्द कार को आसमान में उड़ते हुए देख सकते हैं. फ्लाइंग कार को लेकर कई देशों में अभी ट्रायल चल रहा है. कई देशों को ये सपना लग रहा है लेकिन स्लोवाकिया में कार हवा में उड़ने के लिए तैयार है. (सभी फोटो: Klein Vision)
AirCar को स्लोवाकिया में फ्री सर्कुलेशन की परमिशन मिल गई है. कार-एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट 170 km/h तक की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है. अब ये फ्यूचरिस्टिक कार बनाने के लिए तैयार है. हाइब्रिड व्हीकल AirCar दो मिनट में कार से एरोप्लेन बन जाता है.
गाड़ी के दोनों तरफ लगे विंग्स, एक BMW इंजन और एक रियर विंग के कारण फ्लाइंग कार रियल प्लेन की तरह टेकऑफ कर सकती है. स्लोवाकिया ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी ने Klein Vision को AirCar उड़ाने के लिए परमिशन दे दी है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












