
ये एक्ट्रेस रखेंगी पॉर्न इंडस्ट्री में कदम, कोरोना काल के चलते टाला था फैसला
AajTak
टीवी शो नेबर्स और रेइन के सहारे लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस केटलीन स्टेसी ने कहा है कि वे जल्द ही पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. स्टेसी साल 2020 में ही इस इंडस्ट्री में काम करना चाहती थीं लेकिन कोरोना काल के चलते वे ऐसा नहीं कर पाई थीं.
टीवी शो नेबर्स और रेइन के सहारे लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस केटलीन स्टेसी ने कहा है कि वे जल्द ही पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री ले सकती हैं. केटलीन का कहना है कि वे पॉर्न फिल्में डायरेक्ट करने वाली हैं. हालांकि उनका इरादा साल 2020 में ही अपना डायरेक्शन करियर शुरू करने का था लेकिन कोरोना काल के चलते ऐसा नहीं हो पाया. स्टेसी ने साल 2005 से 2009 के दौरान नेबर्स शो से काफी लोकप्रियता हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के इस शो में स्टेसी ने रेचल किंस्की का रोल निभाया था. स्टेसी ने साल 2020 में अपना पोर्नोग्राफी करियर शुरू करने वाली बात पर कहा कि 'कोरोना काल में फिल्में शूट करना तो नामुमकिन ही था हालांकि हम फरवरी में शूट करने वाले थे लेकिन फिर चीजें बेहद खराब होने लगी थीं. वीमन वेयर डेली के साथ बातचीत में ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस ने कहा कि वे आफ्टरग्लो नाम की कंपनी के साथ अपनी पहली पॉर्न फिल्म शूट करने जा रही हैं. स्टेसी ने कहा कि इस कंपनी में सिर्फ महिलाएं काम करती हैं और ये काफी कूल लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये महिलाएं शानदार काम कर रही हैं और मैं अपने डायरेक्शन करियर को लेकर उत्साहित हूं.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











