
मौत से पहले जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे सिद्धू मूसेवाला, रिलीज को तैयार था गाना
AajTak
सिद्धू के साथ जून में गाना रिलीज करने की प्लानिंग थी, हम बिल्कुल देसी पंजाबी अंदाज में जन्मदिन भी सेलिब्रेट करने की प्लानिंग में थे. सिंगर-कम्पोजर सलीम मर्चेंट ने सिद्धू मूसेवाला को याद किया और बताया 11 जून को उनके जन्मदिन की क्या प्लानिंग की थी.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला की मौत से हर कोई सदमें में है. यकीन करना मुश्किल है कि एक ऐसी दमदार शख्सियत इस तरह से दुनिया छोड़ के जा सकती है. कला और कलाकार की कोई सीमा नहीं होती ये इसी बात से साबित होता है कि सिनेमा जगत का हर कलाकार उन्हें याद कर दुखी हो रहा है. हर कोई उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहा है, और अपने अपने तरह के माध्यमों से साझा कर रहा है. सिंगर-कम्पोजर सलीम मर्चेंट ने भी सिद्धू मूसेवाला को याद किया और अपनी यादें लोगों से साझा की.
सिंगर ने बताई सिद्धू के जन्मदिन की प्लानिंग सलीम ने सिद्धू की मौत पर दुख जताते हुए सलीम नें बताया कि सिंगर की अपने जन्मदिन पर कुछ खास प्लानिंग थी. गौरतलब है कि सिद्धू का जन्मदिन 11 जून को आता है, इस बार वे 29 साल के हो जाते. इस मौके पर वो एक नया गाना लेकर आने वाले थे. उन्होंने प्लानिंग की थी कि जल्द ही वे इस गाने का पोस्टर रिलीज करें. लेकिन उससे पहले ही ऐसी घटना हो गई जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. सिद्धू मूसेवाला की प्लानिंग थी कि वो इस बार अपना बर्थ-डे देसी पंजाबी स्टाइल में सेलिब्रेट करेंगे.
TV पर जस्सी बनकर बनाई पहचान, अब 17 साल बड़े आमिर खान की मां बनकर फैंस के दिल जीतेंगी मोना सिंह?
सिद्धू एक अनमोल रत्न- सलीम सलीम मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सिद्धू को याद किया और तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी कि वे दोनों जल्द ही एक गाना रिलीज करने वाले थे. सलीम ने लिखा- मैं शॉक्ड हूं और दुखी हूं जानकर कि अब सिद्धू इस दुनिया में नहीं है. हम जल्द ही एक गाना रिलीज करने वाले थे. ये अविश्वसनीय है. इस पोस्ट पर कई सिंगर्स ने कमेंट कर सिद्धू की आत्मा की शांति की दुआ की. सलीम ने बताया कि सिद्धू एक बहुत ही प्यार से बोलने वाले इज्जतदार व्यक्ति थे. मैंने एक ठेठ पंजाबी गाना कम्पोज किया था, जिसके बाद मुझे भरोसा हो गया था कि सिद्धू ही इस गाने को अच्छे से गा सकते हैं.
Sidhu Moose Wala की मौत से दुखी AP Dhillon, पोस्ट में शेयर किया पंजाबी सिंंगर्स की मुश्किल जिंदगी का कड़वा सच
जून में सिद्धू के गाने की रिलीज होने की उम्मीद सलीम मर्चेंट ने कहा कि हम ये गाना पिछले साल अक्टूबर में ही रिलीज करने वाले थे, लेकिन सिद्धू चुनाव में बिजी हो गए और इसकी रिलीज ठप हो गई. फिर हमने इसे जून में रिलीज करने का फैसला किया लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











