
'मौत से डर खत्म हो गया...', 7 मिनट के लिए मर गया शख्स, बताया क्या देखा उस पार
AajTak
हाल में 40 सालों से एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी एकेडेमिक एक शख्स ने रेडिट पर ऐसा ही एक अनोखा अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि क्या हुआ था जब वे 7 मिनट के लिए मर गए थे.
कई लोग ऐसी चीजें अनुभव करने का दावा करते हैं जो यकीन से परे होती हैं. बहुत से लोग खुदा से मुलाकात, मौत के बाद की दुनिया देखने या फिर एलियंस से बातचीत के दावे करते हैं. हालांकि इनमें कितनी सच्चाई होती है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये किस्से काफी दिलचस्प होते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं. हाल में 40 सालों से एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी एकेडेमिक एक शख्स ने रेडिट पर ऐसा ही एक अनोखा अनुभव साझा किया है.
उन्होंने बताया कि मुझे सांस की तकलीफ के कारण मार्च में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फेफड़ों में ब्लीडिंग के बाद मुझे कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्होंने बताया - मेरी धड़कन रुक चुकी थी. डॉक्टरों को मेरे दिल को फिर से चालू करने में सात मिनट लगे. उस दौरान, मेरे मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण मुझे स्ट्रोक हुआ था. ये सात मिनट ऐसे थे जो जीवन भर के लिए आखों में बस गए. मैं सात मिनट के लिए मर चुका था. उन्होंने आगे बताया- इस दौरान मैंने तीन अंडाकार अकृतियों की सीरीज देखी. मैं एक अंधेरी सी जगह में लटका हुआ था. पहली आकृति की आंतरिक और बाहरी सतहों पर मैंने पहाड़, झरने, जंगल और बादल देखे.
उन्होंने आगे कहा- पहले वे गोले सुंदर थे, लेकिन फिर जैसे-जैसे उनका रंग पीला पड़ने लगा, वे बुरे लगने लगे. वह फीका पड़ गया और उसकी जगह दूसरे गोले ने ले ली, जो लोहे की एक गर्म अंगूठी थी, इतनी गर्म कि लोहे के टुकड़े धीरे-धीरे टूट रहे थे. मैं लोहे की गंध सूंघ सकता था.अचानक दृश्य चमक उठा और तीसरा गोला दिखाई देने लगा, जो हल्के गुलाबी और नीले रंग के सुंदर बादलों से ढंका हुआ था, जैसे कि सबसे सुंदर सूर्योदय या सूर्यास्त से हो.
उन्होंने आगे कहा,'यह तब की बात है जब मुझे कार्डियक अरेस्ट हुआ था. जब मेरा दिल फिर से धड़कने लगाऔर मुझे होश आया तो सब कुछ मेरे मन में छप चुका था. जब कुछ दिनों बाद मुझे मेरे कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक के बारे में बताया गया, तो यह सब मुझे समझ में आने लगा.' मुझे लगा जैसे में सपना देख रहा था लेकिन मैं मर चुका था और मरना उस समय के दौरान सबसे अधिक अच्छी घटना थी.
Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









