
'मौत से डर खत्म हो गया...', 7 मिनट के लिए मर गया शख्स, बताया क्या देखा उस पार
AajTak
हाल में 40 सालों से एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी एकेडेमिक एक शख्स ने रेडिट पर ऐसा ही एक अनोखा अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि क्या हुआ था जब वे 7 मिनट के लिए मर गए थे.
कई लोग ऐसी चीजें अनुभव करने का दावा करते हैं जो यकीन से परे होती हैं. बहुत से लोग खुदा से मुलाकात, मौत के बाद की दुनिया देखने या फिर एलियंस से बातचीत के दावे करते हैं. हालांकि इनमें कितनी सच्चाई होती है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये किस्से काफी दिलचस्प होते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं. हाल में 40 सालों से एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी एकेडेमिक एक शख्स ने रेडिट पर ऐसा ही एक अनोखा अनुभव साझा किया है.
उन्होंने बताया कि मुझे सांस की तकलीफ के कारण मार्च में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फेफड़ों में ब्लीडिंग के बाद मुझे कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्होंने बताया - मेरी धड़कन रुक चुकी थी. डॉक्टरों को मेरे दिल को फिर से चालू करने में सात मिनट लगे. उस दौरान, मेरे मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण मुझे स्ट्रोक हुआ था. ये सात मिनट ऐसे थे जो जीवन भर के लिए आखों में बस गए. मैं सात मिनट के लिए मर चुका था. उन्होंने आगे बताया- इस दौरान मैंने तीन अंडाकार अकृतियों की सीरीज देखी. मैं एक अंधेरी सी जगह में लटका हुआ था. पहली आकृति की आंतरिक और बाहरी सतहों पर मैंने पहाड़, झरने, जंगल और बादल देखे.
उन्होंने आगे कहा- पहले वे गोले सुंदर थे, लेकिन फिर जैसे-जैसे उनका रंग पीला पड़ने लगा, वे बुरे लगने लगे. वह फीका पड़ गया और उसकी जगह दूसरे गोले ने ले ली, जो लोहे की एक गर्म अंगूठी थी, इतनी गर्म कि लोहे के टुकड़े धीरे-धीरे टूट रहे थे. मैं लोहे की गंध सूंघ सकता था.अचानक दृश्य चमक उठा और तीसरा गोला दिखाई देने लगा, जो हल्के गुलाबी और नीले रंग के सुंदर बादलों से ढंका हुआ था, जैसे कि सबसे सुंदर सूर्योदय या सूर्यास्त से हो.
उन्होंने आगे कहा,'यह तब की बात है जब मुझे कार्डियक अरेस्ट हुआ था. जब मेरा दिल फिर से धड़कने लगाऔर मुझे होश आया तो सब कुछ मेरे मन में छप चुका था. जब कुछ दिनों बाद मुझे मेरे कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक के बारे में बताया गया, तो यह सब मुझे समझ में आने लगा.' मुझे लगा जैसे में सपना देख रहा था लेकिन मैं मर चुका था और मरना उस समय के दौरान सबसे अधिक अच्छी घटना थी.
Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









