
मोरक्को में एक साथ 2 इमारतें ढही, 19 लोगों की दबकर मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
AajTak
मोरक्को के फेज शहर में ऐसे समय में यह घटना हुई है, जब देश में गरीबी और सार्वजनिक सेवाओं की खराब स्थिति को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
मोरक्को के फेज में चार मंजिला दो रिहायशी इमारतें ढह गईं. ये दोनों इमारतें एक-दूसरे के बगल में थीं. इस घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यह घटना फेज में हुई है, जो मोरक्को के सबसे पुराने और घनी आबादी वाले शहरों में से एक है. प्रशासन का कहना है कि ये इमारतें अल-मुस्तकबल में थीं, जिनमें आठ परिवार रहते थे.
स्थानीय अधिकारिों का कहना है कि यह घटना आधीरात के बाद हुई, जैसे ही इस घटना की खबर मिली. सुरक्षाकर्मी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया.
सरकारी प्रसारक के मुताबिक, शुरुआती आकलन से पता चला है कि इमारतें जर्जर अवस्था में थीं. इमारतों में दरारें साफ देखी जा सकती थीं. प्रशासन ने इन इमारतों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया था. इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ, अभी वे इसे वेरिफाई नहीं कर सकते.
बता दें कि यह त्रासदी फेज शहर के बेहद तनावपूर्ण समय में हुई है. फेज आठवीं सदी से चला आ रहा एक पुराना साम्राज्यिक शहर और मोरक्को की पूर्व राजधानी है. महज दो महीने पहले ही पूरे देश में खराब होती जीवन व्यवस्था, बेरोजगारी और सरकारी सेवाओं के लगातार बिगड़ते हालात के खिलाफ बड़े प्रदर्शन हुए थे. ये आंदोलन ज्यादातर युवाओं ने शुरू किए गए और बाद में ग्रामीण इलाकों तक फैल गए, जहां प्रदर्शन हिंसक झड़पों में तब्दील हो गए.

अमेरिकी सेना ने एक बार फिर पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिकी सदर्न कमांड ने सोशल मीडिया पर बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर छोटी नाव को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में निशाना बनाया गया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि अमेरिकी सेना ने इसे लेकर किसी तरह के सबूत नहीं दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मिसाइल लगते ही बोट के परखच्चे उड़ गए और उसके फौरन ही बाद जहाज में आग लग गई. बता दें वेनेजुएला से तनाव के बीच ड्रग्स बोट को आए दिन अमेरिकी सेना निशाना बना रही है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी कार्रवाई में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है.

बांग्लादेश में हिन्दुओं की घटती आबादी की सबसे बड़ी वजह धार्मिक उत्पीड़न, हिंसा और पलायन है. बांग्लादेश के इतिहास के 54 सालों में हिन्दू डेमोग्राफी का स्पेस लगातार सिकुड़ता गया है. 1974 की बांग्लादेश की पहली जनगणना में हिन्दुओं की आबादी लगभग 14 फीसदी थी जो अब घटकर 7.5 फीसदी रह गई है. जबकि मुस्लिमों की जनसंख्या में तेज उछाल दर्ज किया गया है.

अमेरिका के प्रमुख अखबार The New York Times में प्रकाशित एक रिपोर्ट ने बांग्लादेश में 19 दिसंबर को हुई मोब लिंचिंग की घटना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. यह रिपोर्ट 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास के खिलाफ सत्ता की कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंसा पर आधारित थी, लेकिन रिपोर्ट में इस घटना को सीधे तौर पर प्रस्तुत करने के बजाय इसे दक्षिण एशिया के धार्मिक असहिष्णुता से जुड़े मुद्दे के तहत पेश किया गया.

अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने मंगलवार को एपस्टीन जांच से जुड़े करीब 30,000 पन्नों के दस्तावेज और दर्जनों वीडियो क्लिप जारी किए हैं. दस्तावेजों में शामिल एक ईमेल, जिसकी तारीख 7 जनवरी 2020 है, में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के निजी जेट से 1993 से 1996 के बीच कम से कम 8 बार सफर किया था.









