
मैं तुम्हारा नाम ही ठुकराती हूं तुम क्या मुझे ठुकराओगे, जब पिता से ये कहकर Mallika Sherawat ने हमेशा के लिए छोड़ दिया था अपना घर
ABP News
Mallika Sherawat gone against her family due to this reason: मल्लिका के अनुसार उनके पिता ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहचान यानी अपना असल नाम ही बदल दिया था.
Mallika Sherawat gone against her family to become actress: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म के चलते नहीं बल्कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के चलते चर्चाओं में हैं. दरअसल, इस इंटरव्यू में मल्लिका ने अपने नाम और परिवार से अपने ताल्लुकात को लेकर खुलकर बात की है. अब तक सभी लोग यही समझते थे कि मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदला था. हालांकि, एक्ट्रेस की मानें तो उनके नाम बदलने की वजह कुछ और ही थी. मल्लिका के अनुसार उनके पिता ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहचान यानी अपना असल नाम ही बदल दिया था. बता दें कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि फिल्मों में आने के उनके निर्णय पर उनके पिता ने कहा था, ‘ये फिल्मों में जाएगी, परिवार का नाम खराब करेगी, मैं तेरे को डिसओन करता हूं’. एक्ट्रेस के अनुसार पिता की यह बात सुनकर उन्होंने भी कहा, ‘मैं तुम्हारा नाम ही ठुकराती हूं तुम क्या मुझे ठुकराओगे’. इस घटना के बाद मल्लिका ने अपना नाम रीमा लांबा से बदलकर मल्लिका शेरावत रख लिया था.More Related News
