मून फ्लावर देखा क्या? ब्रिटेन में पहली बार महज दो घंटे के लिए खिला यह दुर्लभ फूल
AajTak
ब्रिटेन में खिले इस दुर्लभ मूनफ्लावर को अमेजोनियन कैक्सट भी कहते हैं. चूंकि यह रात में खिलता है इसलिए इसे मूनफ्लावर कहते हैं. ब्रिटेन में इस प्रजाति का यह एकमात्र पौधा है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट ने इस फूल के खिलने की पूरी प्रकिया को कैमरे में रिकॉर्ड किया.
आपने सन फ्लावर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी मूनफ्लावर देखा है. अगर अब तक नहीं देखा तो इन तस्वीरों को देख लीजिए. पहली बार यह सच कर दिखाया है ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने जहां सिर्फ दो घंटे के लिए मूनफ्लावर खिला और फिर मुरझा गया. ब्रिटेन में खिले इस दुर्लभ मूनफ्लावर को अमेजोनियन कैक्सट भी कहते हैं. चूंकि यह रात में खिलता है इसलिए इसे मूनफ्लावर कहते हैं. ब्रिटेन में इस प्रजाति का यह एकमात्र पौधा है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बोटेनिक गार्डन एक्सपर्ट ने इस फूल के खिलने की पूरी प्रकिया को कैमरे में रिकॉर्ड किया. इस दुर्लभ फूल के खिलने की लाइव स्ट्रीमिंग की और और यह 12 घंटे तक चला. यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट के मुताबिक सूर्यास्त के बाद ये फूल खिला और इसका साइज 28 सेंटीमीटर था. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सेलेनिसेरस विट्टी है जो सूर्यास्त के बाद खिलना शुरू होता है और सूर्योदय तक पूरी तरह खिल जाता है.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.