
‘मिस मार्वल’ के पिता बोले- पैसों के लिए वो प्रोजेक्ट भी किए, जिनपर शर्म आती है!
AajTak
‘मिस मार्वल’ के पॉपुलर शो में मोहन कपूर ने एक अहम भूमिका निभाई है. इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से जुड़ना मोहन को आज भी एक सपने जैसा लगता है. मोहन ने हमसे अपने शूटिंग एक्सपीरियंस और करियर को लेकर दिल खोलकर बातचीत की.
एक्टर मोहन कपूर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज सीरीज मिस मार्वल को लेकर चर्चा में हैं. मोहन ने इस सीरीज में एक पाकिस्तानी पिता का किरदार निभाया है. मोहन को बॉलीवुड में लगभग दो दशक होने को हैं. अपने इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को मिले रिस्पॉन्स से वे बेहद खुश हैं.
aajtak.in से बातचीत में मोहन कहते हैं, मैंने मिस मार्वल फैन बेस को अंडरएस्टिमेट किया था. मैंने बॉलीवुड फिल्मों में कई दफा पिता का किरदार निभाया है, लेकिन कभी नोटिस नहीं किया गया. इस सीरीज ने मुझे एक अलग पहचान दिलवाई है, ऐसा लगता है कि बरसों किया गया स्ट्रगल काम आ गया. मैं कह सकता हूं कि ये पे-बैक मुझे अब मिल रहा है.
मिस मार्वल एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. ऑडिशन देने के बाद मोहन ने सोचा भी नहीं था कि दोबारा उन्हें बुलाया जाएगा. वो कहते हैं कि मेरी औकात ही नहीं थी कि मैं किसी हॉलीवुड फिल्म का सपना देखूं. यह आज भी सपने जैसा है. बहुत कुछ अनरियल सा लगता है. हां, बस थोड़ा सा डर ये ही था कि मैं इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाला हूं, तो अपना बेस्ट दूं, प्रफेशनल रहूं.
5 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछी उम्र, फिर बोला- काम क्यों कर रहे, घर पर बैठो
मोहन को वैसे टीस है कि बॉलीवुड से जो सपोर्ट या रिस्पेक्ट मिलना चाहिए, वो अब भी नहीं मिल पाया है. वो कहते हैं, शायद, बॉलीवुड ने मुझे इतना काबिल नहीं समझा कि उनके काम आ सकूं. हो सकता है मेरी किस्मत में ही ये सब नहीं था.
ऐसे प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रहा कि आज शर्म आती है एक्टिंग की अपनी जर्नी पर मोहन कहते हैं, मेरे करियर में बहुत उतार-चढ़ाव रहे हैं. एक्टर के तौर पर तो मैं कभी इनसिक्योर नहीं रहा. लेकिन राशन और रेंट को लेकर ये फीलिंग आती थी कि अगले महीने गुजारा कैसे चलेगा. कई बार घर का राशन चलाने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स किए, जिसका हिस्सा होने पर मुझे शर्म आती है. जब मुझे मार्वल मिला, तो उन्होंने मुझसे तस्वीरें मांगीं. मैंने कहा नहीं है मेरे पास, फिर कहा कि शो रील्स भेज दो..मेरा जवाब था कभी बनाई ही नहीं. अच्छा, अपना आईएमडीबी प्रोफाइल ही शेयर कर दो. मैंने कहा, ये क्या होता है? अब बताएं, मैं किस किस्म का आलसी और बेवकूफ इंसान रहा होऊंगा. मैं किसी रेस में रहा ही नहीं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











