मास्क पहन कर भी फेस से अनलॉक कर सकते हैं iPhone, जानें इस फीचर के बारे में
AajTak
Apple ने नया iOS 14.5 अपडेट iPhone के लिए जारी कर दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक करना है. इसके लिए कनेक्टेड Apple Watch का होना जरूरी है.
Apple ने नया iOS 14.5 अपडेट iPhone के लिए जारी कर दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक करना है. इसके लिए कनेक्टेड Apple Watch का होना जरूरी है. इसके बाद आप मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. कोरोना की वजह से मास्क लगाना सबको जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग किया जा रहा है. इस वजह से अभी तक iPhone को फेस से अनलॉक करने में काफी दिक्कत होती है. मास्क के साथ iPhone फेस को नहीं पहचान पाता है. इसके कारण वो iPhone अनलॉक नहीं करता है. iOS 14.5 अपडेट में इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश की गई है. अब आप मास्क के साथ भी Apple Watch की मदद से इसे अनलॉक कर सकते हैं. यहां आपको इस फीचर को एक्टिवेट करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. आपको बता दें कि इसके लिए आपका आईफोन लेटेस्ट iOS 14.5 पर होना चाहिए.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.