
माधुरी दीक्षित संग 'दिल तो पागल है' करने से बच रही थीं करिश्मा, बताई ये वजह
AajTak
इंडियन आइडल 12 के वीकेंड एपिसोड में करिश्मा ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा 'बहुत सारे एक्टर्स ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने की वजह से रोल को रिजेक्ट कर दिया था. पहले पहले मैं भी रोल को एक्सेप्ट करने से बच कर रही थी और कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है.
24 साल पहले 1997 में रिलीज फिल्म दिल तो पागल है, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म है. इस रोमांटिक ड्रामा में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के बीच का लव ट्राएंगल बेहद हिट रहा था. फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को नेशनल अवॉर्ड मिला था. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को करने से पहले करिश्मा संकोच कर रही थीं. उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्षित की वजह से वे फिल्म नहीं करना चाहती थीं.More Related News













