
मां पहनती है पुराने कपड़े, एक साल के बच्चे पर खर्च करती है लाखों!
AajTak
शाही अंदाज में अपना बचपन गुजारने के लिए जरीम अकरम चर्चा में है. जरीम की मां उसका बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं. वह जरीम को दूध और शहद से नहलाती है. उसे महंगे-महंगे गहने भी पहनाती हैं.
एक बच्चा जिसकी उम्र सिर्फ एक साल है, वह अपनी शानोशौकत की वजह से चर्चा में है. उसे ब्रिटेन का सबसे ज्यादा पैंपर किया जाने वाला बच्चा बताया जा रहा है. बच्चे का नाम है- जरीम अकरम.
जरीम, दूध और शहद से नहाता है. उसके पास कई महंगी ज्वेलरी भी हैं. उसकी मां का कहना है कि वह खुद अपने लिए सेकंड हैंड कपड़े खरीदती हैं, ताकि बच्चे के लिए कोई कमी ना हो.
मां कासी अकरम ने कहा कि वह अपने बच्चे पर लाखों रुपये खर्च करती हैं. इस बच्चे के पास करीब 72 हजार रुपये की चेन है. 89 हजार कीमत का डायमंड ब्रेसलेट है. इसके अलावा बच्चा महंगे ब्रांड के कपड़े और जूते पहनता है.
32 साल की कासी ब्रिटेन के शेफील्ड (साउथ यॉर्कशायर) में रहती हैं. वह डांसर और मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जब जरीम पैदा हुआ तब से उनका पूरा फोकस उसकी तरफ हो गया. जरीम को जो भी पसंद आता है, उसके लिए वह उसके पिता को फोन करती हैं और पैसे मांगती हैं. फिलहाल कासी अभी कहीं भी काम नहीं कर रही हैं. वह अपने बेटे जरीम के लिए 28 हजार रुपए कीमत का 'ट्रैक्टर बेड' भी खरीद चुकी हैं.
पहले नहीं थी बच्चों में रुचि कासी कहती हैं कि उन्हें पहले बच्चों में रुचि नहीं थी. 2020 में वो प्रेग्नेंट हुईं, इसके बाद उन्हें बच्चे से लगाव हो गया और उन्होंने उसका बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखना शुरू कर दिया.
कासी सुबह 6 बजे उठ जाती हैं, फिर उसका ब्रेकफास्ट बनाती हैं. इसके बाद वह बच्चे को शहद और दूध से सप्ताह में कुछ दिन नहलाती हैं. फिर वह उसका मसाज करती हैं. इसके बाद उनका बेटा 'पेपा पिग' कार्टून देखता है. इसके लिए टीवी लिविंग रूम में लगाया गया है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












