
मां की मौत के बाद भी लेता रहा पेंशन, लाश को घर में ही छुपा कर रखा
Zee News
ऑस्ट्रिया पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी मां की मौत की बात को छुपा रहा है. उसकी मां की मौत 2020 में ही हो चुकी है.
बर्लिन: ऑस्ट्रिया (Austria) में एक अजीब मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने पेंशन और नर्सिंग भत्ता लेते रहने के लिए अपनी मां के शव को एक साल से भी ज्यादा समय तक भूतल में छिपाए रखा. ताइरोल (Tyrol) प्रांत की पुलिस ने गुरुवार को कहा कि संदेह जताया जा रहा था कि व्यक्ति अपनी मां की मौत की बात को छुपा रहा है. जांच के बाद पता चला कि उस व्यक्ति की 89 वर्षीय मां की मौत जून 2020 में ही हो चुकी है. इसी मामले की जांच करने के लिए अधिकारी पिछले सप्ताह इंसब्रक (Innsbruck) इलाके में उसके घर पहुंचे. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पूछताछ के दौरान 66 वर्षीय व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी मां की मौत के बाद उनके शव को घर के भूतल में छिपा दिया था ताकि उसे लाभ मिलते रहे.More Related News
