
'मां का क्रेडिट कार्ड लो और...' 12 साल के बच्चों को जुआ खेलना सिखा रहा इंफ्लुएंसर, भड़के लोग
AajTak
हाल में एक शख्स ने 12 साल के बच्चों के लिए ऑनलाइन गैंबलिंग से जु़ड़ा कंटेंट बनाने वाले एक इंफ्लूएंसर के पोस्ट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक क्लिप शेयर कर छोटे बच्चों के माता पिता को सावधान किया है.
सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी करने लगे है. इंस्टाग्राम रील्स पर कई बार ऐसा कंटेंट देखने को मिल जाता है जो कि छोटे बच्चों के सामने पड़ जाए तो बड़ा रिस्क हो सकता है. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही कंटेंट बनाने वाले एक इंफ्लूएंसर के पोस्ट पर सवाल उठाए हैं.
इंस्टाग्राम यूजर हर्ज गाहले ने एक क्लिप शेयर किया है जिसमें एक अन्य इंफ्लूएंसर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट पढ़ता है- 'मैं 12 साल का हूं, ऑनलाइन गैंबलिंग सीखना चाहता हूं लेकिन पता नहीं कैसे करूं.' अब वह इस कमेंट पर जवाब देते हुए कहता है- 'तुम्हें 12 साल पहले ये सब शुरू करना चाहिए था, खैर... अब एक काम करो- अपनी मां का क्रैडिट कार्ड लेकर $250 लोड करो'. वीडियो यहां रुक जाता है.
इस क्लिप पर गाहले कहते हैं- 'देखिए आपके बच्चों पर इसका भयंकर असर पड़ सकता है.आपको ऐसे कंटेंट से सावधान रहना होगा. ऐसे इंफ्लूएंसर्स आपके बच्चों को गलत फैसले लेने पर मजबूर कर सकते हैं.'
3.6 लाख से अधिक बार देखे गए इस वीडियो को करीब 4,500 लाइक्स मिले हैं. इसपर लोगों के मिक्स रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने कहा- 'इस बकवास के लिए शख्स पर केस किया जाना चाहिए.' हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि 'वीडियो में इंफ्लूएंसर कमेंट करने वाले 12 साल के बच्चे पर व्यंग्य कर रहा है न कि वह सच में ऐसा कुछ सिखा रहा है.' इसपर गाहले ने कहा कि- 'अगर ऐसा है भी तो क्या छोटे बच्चे ये व्यंग्य समझ पाएंगे, वो तो इंफ्लूएंस हो जाएंगे.'
एक ने कहा, 'वीडियो व्यंग्य ही लग रहा है, लेकिन जुआ खेलना बच्चों के लिए बहुत बड़ी बात है. इंटरनेट के साथ सही नियम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है. बच्चों के लिए जुए को बढ़ावा देना बढ़ता जा रहा है.' एक यूजर ने कहा कि 'अगर 12 साल का बच्चा व्यंग्य को नहीं समझ सकता है तो यह माता-पिता की गलती है. मां बाप को सही से पालन पोषण करना चाहिए.' एक यूजर ने कहा- सच तो ये है कि आज बच्चों के हाथ में मोबाइल और सोशल मीडिया दोनों का ही होना ठीक नहीं है.
बता दें कि ये क्लिप शेयर करने वाले हर्ज गहले के 4,378 फॉलोअर्स हैं. वह गैंबलिंग सपोर्ट प्रोजेक्ट के एमडी हैं. ये एक संगठन है जो जुए की समस्या वाले लोगों को सहायता प्रदान करता है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










