
महिला हैरान, घर का लॉक तोड़ पलंग पर सोया अनजान शख्स, छोड़ गया ये चीजें- PHOTOS
AajTak
इस महिला का कहना है कि वह उस वक्त अपनी दोस्त के घर पर थी, जब ये शख्स उसके घर में घुसा. ये बाकायदा पलंग पर सोया. फिर इसने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया.
एक महिला उस वक्त हैरान रह गई, जब उसे पता चला कि उसकी पीठ पीछे उसके घर पर कोई आया था. ये शख्स उसके पलंग पर सोया और जाते जाते कुछ छोड़कर भी गया. उसने सिक्योरिटी कैमरा चैक करवाया, जिसके बाद उसे इस बारे में पता चला. मामला स्कॉटलैंड का है. शख्स घर में काफी गंदगी करके गया. जमीन और पलंग पर खून के धब्बे और पट्टी मिलीं. लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इस शख्स ने बाद में महिला को मैसेज भेजकर भी परेशान किया. उसने मैसेज में उसे शुक्रिया कहा.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 22 साल की कैटलिन सुलिवान एक रात के लिए अपनी दोस्त के घर ठहर गई थीं. जब वो सुबह उठीं, तो फोन में सिक्योरिटी कैमरा सॉफ्टवेयर से नोटिफिकेशन आने लगे. इनसे पता चला कि घर में कोई मौजूद है. सुलिवान ने कहा, 'मुझे मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. मैं हैरान थी. मुझे नहीं पता था कि ये क्या है. मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरे पलंग पर कोई पुरुष लेटा हुआ था. मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि वो मेरे घर में कैसे घुसा.' सुलिवान को जैसे ही इस बारे में पता चला उन्होंने पुलिस को फोन किया. वो खुद भी अपने घर के लिए रवाना गईं.
अभी तक नहीं हुआ गिरफ्तार
हालांकि इस शख्स को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. सुलिवान कहती हैं कि उन्हें पड़ोसी ने बताया कि ये अनजान शख्स घर में रात के 10 बजे आने की कोशिश कर रहा था लेकिन वो इस पर चिल्ला दिया. इसके एक दिन बाद उन्हें फेसबुक पर अज्ञात पुरुष के मैसेज आने लगे. इनमें लिखा था, 'मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. मुझे अपने घर में आराम करने देने के लिए धन्यवाद, उम्मीद है कोई नुकसान नहीं हुआ होगा.' उसने सुलिवान से कहा कि वो एक दिन उनसे मिलने की उम्मीद कर रहा है.
सुलिवान को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस शख्स को उनका नाम कैसे पता चला. वो अपने बेटे को लेकर भी चिंतित हैं. उन्होंने मैसेज मिलने के बाद दोबारा पुलिस को फोन किया. जिसने उस शख्स को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की सलाह दी. लेकिन अब सुलिवान को डर है कि ये शख्स उनके घर में दोबारा आ सकता है.
उनका कहना है कि उस पलंग पर वो अपने बेटे के साथ सोती हैं. घटना के बाद से अपने घर में नहीं रह रहीं. शख्स को अभी तक सजा नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा कि शख्स ने कोई आपराधिक काम नहीं किया है. इस शख्स से बात भी की गई. साथ ही शिकायतकर्ता से बात की गई. दोबारा उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









