
महाशिवरात्रि: भक्ति और आस्था से भरे बॉलीवुड के ये हिट गाने, 'भोले' को हैं समर्पित
AajTak
हिंदी सिनेमा में गीतों का अलग ओहदा है और हर मौके के लिए हिंदी फिल्मों में कोई ना कोई खास गाना मौजूद है. 11 मार्च को महाशिवरात्री है. तो इस खास अवसर पर आइए जानें बॉलीवुड के उन गानों को जो शिव की भक्ति और आराधना से जुड़े हैं.
बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट के हर क्षेत्र को बखूबी पेश किया जाता है. हिंदी फिल्मों में कहानी तो जरूरी होती ही है लेकिन बिना गानों के ये अधूरा होता है. हिंदी सिनेमा में गीतों का अलग ओहदा है और हर मौके के लिए हिंदी फिल्मों में कोई ना कोई खास गाना मौजूद है. 11 मार्च को महाशिवरात्री है. तो इस खास अवसर पर आइए जानें बॉलीवुड के उन गानों को जो शिव की भक्ति और आराधना से जुड़े हैं. राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया गाना जय-जय शिव शंकर बेहद लोकप्रिय गाना है. आप की कसम फिल्म का यह हिट हिंदी गाना शिवभक्तों के बीच आम है और खास भी है.More Related News













