
'मस्तानी' बनकर अपने 'बाजीराव' की तलाश में निकलीं राखी सावंत, Photos
AajTak
शुक्रवार रात राखी, मस्तानी के लुक में मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आईं. जूलरी, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट समेत सिर से लेकर पांव तक सभी क्लोदिंग एक्सेसरीज, राखी ने मस्तानी के जैसा ही कैरी किया था.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने फैंस का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं. कभी अपने बयानों से तो कभी तस्वीरों से वे लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. हाल ही में राखी बाजीराव मस्तानी फिल्म की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण के हुबहू लुक में नजर आईं. मस्तानी के लुक में राखी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. शुक्रवार रात राखी, मस्तानी के लुक में मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आईं. जूलरी, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट समेत सिर से लेकर पांव तक सभी क्लोदिंग एक्सेसरीज, राखी ने मस्तानी के जैसा ही कैरी किया था.More Related News













